रणबीर आलिया कर चुके है सीक्रेट शादी ? शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर आलिया कर चुके है सीक्रेट शादी ? शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल

शादी के बंधन में बांध चुके है आलिया और रणबीर ? जानिए इन तस्वीरो का सच क्या है

शादी किसी भी इंसान की ज़िन्दगी में बहुत ही खास पल होता है।  कुछ लोग शादी को बड़ी धूमधाम से करना पसंद करते है तो कुछ बड़ी सादगी और शांत तरीके से।  बॉलीवुड में भी कई ऐसे कपल है जिनकी शादी पुरे देश में किसी जश्न से कम नहीं रही। और किसी की शादी की अचानक आई खबरों ने तो उनके फैंस को चौंका ही दिया था।  
1648891083 ranbiralia20112018
बॉलीवुड की ये जोड़ी कर चुकी है सीक्रेट शादी।  अपने बिलकुल सही सुना।  हम बात कर रहे है आलिया और रणबीर कपूर की जिनकी सीक्रेट शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल चुकी है।  तस्वीरो में आप साफ़ साफ़ देख सकते है की रणबीर और आलिया एक दूसरे को वर माला पहनाते हुए नज़र आ रहे है। 
1648891584 cover
दोनों काफी खुश लग रहे है।  इन तस्वीरो को जैसे ही लोगो ने देखा उनकी अलग अलग प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी।  हो भी क्यों न , अपने पसंदीदा कपल की शादी किसी भी फैन के लिए बहुत बड़ी बात होती है।  और रणबीर आलिया की शादी के तो कई दिनों से अनुमान लगाए जा रहे थे। 
1648891141 ranbir kapoor alia bhatt 1567603613 1575957243
अपनी शादी के बारे में हमेशा चुप रहने वाले आलिया और रणबीर इस तरह से सीक्रेट शादी कर लेंगे ये बात थोड़ी हज़म नहीं हुई।  फिर जब हमने सोशल मीडिया पोस्ट को खंगाला तो पता चला की ये तस्वीरें तो photoshoped  है और आलिया और रणबीर ने कोई सीक्रेट शादी नहीं की है। ये तस्वीरें आलिया के एक ad shoot की है जिसमें मेल एक्टर का चेहरा रणबीर के चेहरे से एडिट किया गया है। 
1648891159 this image of ranbir kapoor and alia bhatt’s wedding is going viral and it is sending fans into frenzy 1
दरअसल कल ही से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर circulate  हो रही थी और कल था 1st अप्रैल यानी अप्रैल फूल।  ये अप्रैल फूल हमें रणबीर या आलिया ने नहीं बल्कि उनके किसी फैन ने ही बनाया है।  
1648891606 wwee
सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर की शादी की फेक तस्वीरें देख कर फैंस के भी अलग अलग कमैंट्स आ रहे  है। 
भले ही यह तस्वीरें एडिटेड थी लेकिन उनके फैंस तो चाहते ही है की ये  कपल जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।