राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज के घर गूंजने वाली है किलकारी?, फैंस करने लगे ऐलान का इंतज़ार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज के घर गूंजने वाली है किलकारी?, फैंस करने लगे ऐलान का इंतज़ार

खबरों की माने तो मिहीका बजाज प्रेग्नेंट हैं और अब राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज जल्द ही मम्मी-

साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे, राणा दग्गुबाती ने 2 साल पहले अपनी लेडी लव मिहीका बजाज से शादी की थी। इन दोनों की शादी उस वक़्त सुर्खियों मे बनी हुई थी। जिस तरह शादी की खबर ने इनके फैंस को एक्साइटेड कर दिया था उसी तरह एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिससे सुनने के बाद इस कपल के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। 
1666864378 rana daggubati birthday special baahubali stars pictures with wife miheeka bajaj are unmissable 163947448030
दरअसल, रिपोर्ट्स का दावा है कि शादी के 2 साल बाद अब ये कपल पेरेंट्स बनने के लिए एकदम तैयार है। जी हां, खबरों की माने तो मिहीका बजाज प्रेग्नेंट हैं और अब राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज जल्द ही मम्मी- पापा बनने वाले हैं। 
1666864390 miheeka bajaj 1200
इस खबर ने फैंस को काफी खुश कर दिया है। लेकिन अभी तक भी राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज ने इस खबर को कंफर्म नहीं किया है। इस न्यूज़ पर अभी तक इस कपल का कोई बयान या कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये दोनों जल्द ही अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर करेंगे। 
1666864401 rana daggubati and miheeka bajaj cant let go of each other in these new photos from their wedding
आपको बता दे, अगर ये खबर सही निकली तो राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज पहली बार पेरेंट्स बनेंगे। वैसे फैंस ने तो अभी से सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है। हर कोई इस कपल को बधाइयाँ दे रहा है। अब तो बस यही उम्मीद है कि जल्द ही ये दोनों फैंस को सच क्या है ये बता दे। 
1666864413 rana daggubati and miheeka bajaj celebrate their first karwa chauth
वैसे आपको याद दिला दे, कुछ समय पहले ऐसी भी अफवाहे सुनने को मिली थी कि राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज के रिश्ते मे दरार आ गई है। इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज ने करवाचौथ सेलीब्रेट कर इन सारी अफवाहों को ख़ारिज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।