साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे, राणा दग्गुबाती ने 2 साल पहले अपनी लेडी लव मिहीका बजाज से शादी की थी। इन दोनों की शादी उस वक़्त सुर्खियों मे बनी हुई थी। जिस तरह शादी की खबर ने इनके फैंस को एक्साइटेड कर दिया था उसी तरह एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिससे सुनने के बाद इस कपल के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, रिपोर्ट्स का दावा है कि शादी के 2 साल बाद अब ये कपल पेरेंट्स बनने के लिए एकदम तैयार है। जी हां, खबरों की माने तो मिहीका बजाज प्रेग्नेंट हैं और अब राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज जल्द ही मम्मी- पापा बनने वाले हैं।
इस खबर ने फैंस को काफी खुश कर दिया है। लेकिन अभी तक भी राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज ने इस खबर को कंफर्म नहीं किया है। इस न्यूज़ पर अभी तक इस कपल का कोई बयान या कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये दोनों जल्द ही अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर करेंगे।
आपको बता दे, अगर ये खबर सही निकली तो राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज पहली बार पेरेंट्स बनेंगे। वैसे फैंस ने तो अभी से सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है। हर कोई इस कपल को बधाइयाँ दे रहा है। अब तो बस यही उम्मीद है कि जल्द ही ये दोनों फैंस को सच क्या है ये बता दे।
वैसे आपको याद दिला दे, कुछ समय पहले ऐसी भी अफवाहे सुनने को मिली थी कि राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज के रिश्ते मे दरार आ गई है। इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज ने करवाचौथ सेलीब्रेट कर इन सारी अफवाहों को ख़ारिज कर दिया।