रमेश तौरानी की 'दिवाली बैश' में सलमान संग सई मांजरेकर ने ढ़ाया कहर, लूट ली लाइमलाइट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रमेश तौरानी की ‘दिवाली बैश’ में सलमान संग सई मांजरेकर ने ढ़ाया कहर, लूट ली लाइमलाइट

हाल ही में मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने मुंबई में एक शानदार दिवाली पार्टी की मेजबानी की।

जैसे जैसे दिवाली नजदीक आ रही है त्यौहार की रौनक दिखाई देने लगी है। बॉलीवुड में भी दिवाली पार्टियों का दौर शुरू हो गया है और हाल ही में मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने मुंबई में एक शानदार दिवाली पार्टी की मेजबानी की। इस पार्टी में सलमान खान, सई मांजरेकर, शिल्पा शेट्टी उनके पति राज कुंद्रा, रमेश सिप्पी उनकी पत्नी किरण जुनेजा, बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा, डेजी शाह जैसे सितारे शामिल हुए। अब इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी है। 
सलमान खान और सई मांजरेकर
1571303348 588
भले ही इस पार्टी में कई दिग्गज सेलिब्रिटीज शामिल हुई पर सबकी नजरें  सलमान खान और सई मांजरेकर के ऊपर टिकी थी। दोनों एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे। 
 
सई मांजरेकर के साथ आए नजर सलमान खान
1571303379 587

रमेश तौरानी की इस दिवाली पार्टी में सलमान खान महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर के साथ पहुंचे। 
सलमान खान ने मारी शानदार एंट्री 

1571303260 02

इस दिवाली पार्टी में सलमान खान ने अपने [चिरपरिचित अंदाज में शानदार एंट्री ली और इस पार्टी में चार चांद लगा दिए। 
‘दबंग 3’ से डेब्यू कर रही है सई

1571302871 03

 सई मांजरेकर सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है और उन्होंने सलमान के साथ इस पार्टी में खूब पोज़ दिए। 
बेहद खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में नजर आई सई मांजरेकर

1571302883 04

इस दिवाली पार्टी में सई मांजरेकर सई मांजरेकर खूबसूरत ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई दी और उनकी मां भी इस दौरान उनके साथ थी।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

1571302902 58

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस पार्टी में अपने पति राज कुंद्रा के साथ शामिल हुई। 
रमेश सिप्पी और किरण जुनेजा

1571302914 06

इस शानदार पार्टी में रमेश सिप्पी अपनी पत्नी किरण जुनेजा के साथ कुछ इस अंदाज में पहुंचे थे।
आयुष शर्मा

1571302925 23

सलमान खान के साले और अभिनेता आयुष शर्मा भी इस दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। 
डेजी शाह

1571302936 28

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह भी इस पार्टी में आमंत्रित थी और काफी खूबसूरत लग रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।