जापान में पत्नी उपासना संग रोमांटिक पोज देते दिखें Ramcharan, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जापान में पत्नी उपासना संग रोमांटिक पोज देते दिखें Ramcharan, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर जल्द ही जापान में रिलीज होने वाली है। फिल्म की पूरी टीम जापान

एसएस राजामौली की फिल्म
आरआरआर जल्द ही जापान में रिलीज होने वाली है। फिल्म की पूरी टीम जापान की राजधानी
टोक्यो में जा पहुंची है। राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली टोक्यो में
फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। आलिया भट्ट और अजय देवगन इस इवेंट में शामिल नहीं
हुए है। रामचरण सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए टोक्यो से खूब तस्वीरें शेयर कर
रहे हैं। बता दें कि रामचरण अपनी पत्नी उपासना संग पहुंचे है। ऐसे में एक्टर ने अपने
बिजी शेड्यूल से समय निकालकर उपासना संग कुछ सुकून के पल बिताए हैं।

1666329013 ram charan jr ntr and ss rajamouli 276

रामचरण और जूनियर एनटीआर
की फिल्म आरआरआर को भारत के साथ बाहर देशों में खूब पसंद किया गया था। फिल्म को ऑस्कर
में भेजने की भी बात की जा रही थी। अब फिल्म को जापान में रिलीज करने की तैयारी की
जा रही है।

1666329037 rrr will premiere in japan fans seen crazy for ram

RRR 21 अक्टूबर यानि की आज
जापान में रिलीज की जाएगी। फिल्म रिलीज के पहले से ही पूरी टीम वहां पहुंच कर
फिल्म को जमकर प्रमोट करने में लगी थी। बता दें कि आरआरआर ने वर्ल्डवाइट 1100
करोड़ रुपये कमाए है। अब जापान में फिल्म रिलीज के बाद से अगर हिट हुई तो कमाई में
और भी उछाल देखा जा सकता है।

वहीं, एक्टर रामचरण ने
फिल्म के प्रमोशन से थोड़ा समय निकाल कर टोक्यो में पत्नी उपासना संग क्वालिटी
टाइम बिताते देखे गए। रामचरण की पत्नी उपासना ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर को
पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘टोक्यो से प्यार
के साथ
। फैंस को दोनों की यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है। फैंस उसपर जमकर कमेंट कर रहे
हैं। इसके साथ सोशल मीडिया पर दोनों की यह तस्वीर खूब वायरल भी हो रही है। रामचरण
ने अपनी सिंगल तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में जापान के साथ हर्ट इमोजी
शेयर किया है। एक्टर के फैंस इसपर भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।