Ramadan Black Outfit: इफ्तार पार्टी में स्टाइल करें ब्लैक कलर के ये आउटफिट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ramadan Black Outfit: इफ्तार पार्टी में स्टाइल करें ब्लैक कलर के ये आउटफिट्स

480750668184872664120117854475700570555917200n

साड़ी का फैशन कभी खत्म नहीं होता है, इसलिए इसे स्टाइल करके लुक भी सुंदर नजर आता है, ऐसे में आप इफ्तार पार्टी में ब्लैक कलर की साड़ी को वियर कर सकती हैं

48149707418487266433011785126779187246282348n

ब्लैक कलर साड़ी पहनने के बाद क्लासी लगती है, साथ ही, इससे लुक भी बेहद खूबसूरत नजर आता है

481002763184872664030117858336959916731331151n

इस बार आप प्लेन वर्क वाली साड़ी को खरीदें और स्टाइल करें, इस फोटो में फातिमा सना शेख ने रॉ मैंगो की साड़ी को स्टाइल किया है

481405332184872664420117857727607768292960355n

आप भी इस तरह की साड़ी को वियर करके इफ्तार पार्टी लुक खूबसूरत बना सकती हैं

475419671184805286190436188327229289829214924n

आप इफ्तार पार्टी में ब्लैक कलर के अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं

475165124184805286100436181793752083547264679n

इस फोटो में अदिति राव हैदरी ने ब्लैक बॉर्डर वर्क वाले अनारकली सूट को वियर किया है, जिसे डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार किया है

475154686184805285710436184346937538689393919n

इसके साथ उन्होंने हैवी डिजाइन वाले दुपट्टे को स्टाइल किया है, इसमें उनका लुक काफी सुंदर नजर आ रहा है, आप भी इस तरह के सूट को ट्राई कर सकती हैं

46445845317007728540196934024033930893436574n

अगर आप इफ्तार पार्टी में थोड़ा स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो ऐसे में आप ब्लैक कलर ड्रेस को वियर कर सकती हैं

4643851965162586812212984492175761301258826n

इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद काफी सुंदर लगती है, करीना कपूर खान ने इसे काफी अच्छे से वियर किया है, जिसे Dolce&Gabbana ने डिजाइन किया है

464534477159900767402228414554084666481617n

इसे स्कर्ट, टॉप और ऊपर से नेट की जैकेट के डिजाइन में तैयार किया गया है, इससे ये पूरा आउटफिट अच्छा नजर आ रहा है, आप इसे ट्राई कर सकती हैं

485073350184902640810381868618641274775963442nSonarika Bhadoria Classy Look: टीवी की ‘पार्वती’ का लुक देख दीवाने हुए फैंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।