अक्षय कुमार इन
दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का
ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। खिलाड़ी कुमार
इस साल की अपनी पांचवी फिल्म लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस खासा
एक्साइटेड है क्योंकि दर्शक इस फिल्म का पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे।
पिछले साल दीवाली के
मौके पर सूर्यवंशी जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले अक्षय इस दीवाली एक बार फिर
सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं। 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार की मच-अवेटेड
फिल्म रामसेतू रिलीज होने जा रही है। ऐसे में मूवी लवर्स के लिए रामसेतू से जुड़ी
एक गुड न्यूज सामने आई है। सोशल मीडिया पर बीतों दिनों फिल्म का विरोध देखने को
मिला था लेकिन फिल्म ने रिलीज से ठीक पहले सेंसर बोर्ड से भी ग्रीन सिग्नल ले लिया है।
रामसेतु
को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने U/A सर्टिफिकेट दिया
गया है। कहा जा रहा है कि सेंसर
बोर्ड ने फिल्म का कोई सीन तो नहीं काटा लेकिन फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति
जताते हुए उनमें बदलाव कराए हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म के कई डायलॉग्स में ‘राम’ का जिक्र किया
गया था जिसे सेंसर बोर्ड ने ‘श्रीराम’ में बदलने को कहा है। उसी तरह ‘भगवान बुद्ध’ करने के भी
निर्देश दिए गए हैं।
वहीं फिल्म में ऐसे डायलॉग्स भी थे जैसे ‘श्री राम कौन से
इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे?’ को ‘ये सब कौन से इंजीनियरिंग
कॉलेज में पढ़ाया जाता है?’ से बदल दिया गया है। एक फायरिंग सीन से ‘जय श्री राम‘ के नारे को हटाने को कहा गया है। इसी के साथ
फिल्म मेकर्स को ओपनिंग डिस्क्लेमर में भी कुछ बदलाव करने को कहा गया है साथ ही
उसकी लंबाई भी बढ़ा दी है। जिस वजह से दर्शकों को उसे पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फ़र्नांडीज़ अहम
रोल में नजर आएंगी। एक्शन-एडवेंचर ड्रामा राम सेतु में अक्षय का किरदार एक ऐसे
आर्कियॉलजिस्ट (पुरातत्वविद) का है जो भारत और श्रीलंका के बीच बने राम सेतु की
सच्चाई का पता लगा रहा है यानि जो यह जांचता है कि राम सेतु एक मिथक है या
वास्तविकता। फिल्म में अक्षय की वाइफ का किरदार नुसरत भरुचा निभाती दिखेंगी।