बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म का नया सॉन्ग ‘येंतम्मा’ रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। इस गाने की सबसे खास बात ये है कि इस सॉन्ग में सलमान खान के साथ साउथ सुपरस्टार्स राम चरण और दग्गुबाती वेंकटेश नजर आ रहे हैं। तीनों सुपरस्टार्स सॉन्ग में साउथ इंडियन लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ‘येंतम्मा’ सॉन्ग ने कम ही वक्त में धूम मचा दी है। इस गाने को अब तक करीब 43 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। किसी का भाई किसी की जान में राम चरण के इस कैमियो की चर्चा चारों तरफ हो रही है। ऐसे में राम चरण ने खुद सलमान खान संग डांस करने और अपने नए गाने को लेकर खुलकर बात की।
बता दें कि राम चरण अपनी सुपरहिट फिल्म आरआरआर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने आस्कर अवॉर्ड जीतक दुनियाभर में देश का नाम रौशन कर दिया है। इस गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस की खूब तारीफ हो रही है। आरआरआर की सक्सेस के बाद अब राण चरण सुपरस्टार सलमान की फिल्म में अपने डांस का तड़का लगाते दिख रहे हैं।
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान के साथ डांस करने के अपने एक्सपीरियंस को एक छोटे बच्चे का सपना पूरा होने जैसी फीलिंग बताई है। ‘येंतम्मा’ में सलमान संग डांस करने को लेकर साउथ स्टार ने अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कहा कि “ये गाना एक ब्लास्ट है, ये सबसे अच्छे गानों में से एक है। आप लोग इस गाने का जश्न मनाने जा रहे हैं। एक छोटे बच्चे का सपना जो सच हो गया। इस गाने को करने में मजा आया। बहुत बहुत धन्यवाद सलमान भाई। लव यू सो मच।”
‘येंतम्मा’ सॉन्ग पूरे इंटरनेट पर धमाल कर रहा है और इस गाने में तीनों सुपरस्टार्स के लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है। इस सॉन्ग को पायल देव ने कंपोज किया है और इसे रफ्तार, विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया है। सॉन्ग के लिरिक्स शब्बीर अहमद के हैं और सॉन्ग को कोरियोग्राफ जानी मास्टर ने किया है।
सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगी। सलमान और पूजा के अलावा इस फिल्म शहनाज गिल, पलक तिवारी और सिद्धार्थ निगम जैसे कई सितारे अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।