मां नहीं बनना चाहती राम चरण की वाइफ उपासना, सद्गुरु के सामने बताई वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां नहीं बनना चाहती राम चरण की वाइफ उपासना, सद्गुरु के सामने बताई वजह

10 दस साल पहले फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए राम चरण ने अपनी कॉलेज की दोस्त उपासना

साउथ सुपरस्टार राम चरण
सिर्फ साउथ में ही नहीं फेमस हैं बल्कि पूरे भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग
है। राम चरण मेगास्टार चिंरजीवी के बेटे भी है। राम चरण का क्रेज लड़कियों में भी
बहुत है मगर 10 दस साल पहले फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए राम चरण ने अपनी कॉलेज की दोस्त उपासना से शादी कर ली थी। लेकिन अभी
तक दोनों माता-पिता नहीं बन सकें। जिसपर बात करते हुए उपासना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने
अभी तक बच्चा क्यों नहीं किया।

Why Ram Charan And His Wife Upasana Don't Want to Have Kids For Now

सद्गुरु जग्गी वासुदेव से
बताई वजह-

Sadhguru promises an award to Ram Charan wife Upasana

राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी  हाल ही सदगुरु के पास पहुंची थीं। यहां
उन्होंने बताया कि वह आबादी को कंट्रोल करने के लिए बच्चे नहीं चाहती हैं।
उन्होंने बताया कि लोग उनके
RRR  यानि उनके
रिलेशनशिप
, रिप्रोडक्शन और लाइफ में क्या रोल है, उस पर सवाल उठा
रहे हैं।

Upasana Kamineni: राम चरण की वाइफ उपासना के बेऔलाद रहने के फैसले को सदगुरु  ने सराहा, कहा- तुम्हें अवॉर्ड दूंगा - ram charan wife upasana kamineni  praised by sadhguru for not have

इस पर सदगुरु ने
उपासना से कहा
, ‘पुरुष हमेशा ही अपने फुटप्रिंट की कार्बन कॉपी को लेकर
चिंतित रहता है। अगर इंसान के फुटप्रिंट घटा दिए जाएं तो फिर ग्लोबल वॉर्मिंग के
लिए भी चिंता नहीं करनी पड़ेगी। उन महिलाओं को देखकर अच्छा लगता है जो संतान पैदा
नहीं कर पातीं।
इस पर उपासना ने कहा,
मैं आपको बहुत जल्द अपनी मां और सास से बात
करवाऊंगी
‘, जिसके जवाब में सद्गुरु बोले,
मैंने ऐसी कई सास से बात की है।

Ram Charan reveals if he is more afraid of father Chiranjeevi or wife  Upasana - Hindustan Times

बच्चे को लेकर रामचरण ने
कही थी ये बात-

ये कोई पहली बार नहीं है
इससे पहले भी ये कपल बच्चे ना करने के डिसीजन पर बात कर चुका है। पिछले साल एक
इंटरव्यू में रामचरण से जब बेबी प्लानिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि
“मेगास्टार चिरंजीवी का बेटा होने के नाते
मेरी जिम्मेदारी फैंस को खुश रखने की है। अगर मैं अपनी फैमिली शुरू करता हूं तो
मैं अपने मिशन से भटक सकता हूं। उपासना के भी लाइफ में कुछ गोल्स हैं
, इसलिए कुछ समय तक
हमने बच्चे न करने का फैसला किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।