Ram Charn के बर्थडे बैश में सितारों ने लगाए चार-चाँद, नागार्जुन से लेकर विजय देवरकोंडा तक ने की पार्टी में शिरकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ram Charn के बर्थडे बैश में सितारों ने लगाए चार-चाँद, नागार्जुन से लेकर विजय देवरकोंडा तक ने की पार्टी में शिरकत

बीते दिन अपना 38वां जन्मदिन मानाने वाले राम चरण ने एक पार्टी होस्ट की जिसमे टॉलीवुड के कई

साउथ सुपरस्टार राम चरण ने बीती रात अपना 38वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उन्होंने एक स्पेशल बर्थडे पार्टी भी ऑर्गनाइज़ की जिसमे टॉलीवूड से लेकर बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों ने अपनी शिरकत दी। एक्टर के बर्थडे बैश में नागार्जुन, फैमिली और फ्रेंड जैसे विजय देवरकोंडा समेत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे पार्टी में रंग जमाने पहुंचे थे। 
बर्थडे बॉय ने इस स्पेशल पार्टी में अपनी पत्नी उपासना संग एक ग्रैंड एंट्री ली जिस दौरान दोनों एक-दूसरे संग काफी खूबसूरत लग रहे थे। वही राम चरण ने अपने बिग-डे पर ब्लैक शर्ट पहनी हुई थी जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ ही पेयर किया हुआ था, लुक जितना सिंपल था उतना ही क्लासी भी लग रहा था। वहीं उनकी वाइफ उपासना ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं जिसमे उनका क्यूट बेबी बम्प भी फ्लॉन्ट हो रहा था। कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। 
लाइगर ने भी दी शिरकत 
1679980622 99042432
लाइगर फेम एक्टर विजय देवरकोंडा भी रामचरण की बर्थडे पार्टी में शामिल होते नज़र आये। इस दौरान विजय ऑल व्हाइट लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे और उन्होंने पार्टी में एंट्री लेते समय फ़ोन पर थोड़ा बिज़ी देखा गया। लेकिन ओवर ऑल उनका लुक पार्टी में काफी क्लासी दिखा। 
1679980739 whatsapp image 2023 03 27 at 9.04.17 pm
राम चरण को बर्थडे विश करने के लिए ‘आरआरआर’ डायरेक्टर एसएस राजामौली भी पहुंचे थे। इस दौरान राजामौली कैजुअल लुक में नजर आए। जिस दौरान उन्होंने मीडिया को कई पोज़ देकर पार्टी में एंट्री मारी। 
1679980775 99042439
राणा दग्गुबाती भी रामचरण को बर्थडे विश करने के लिए पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू डेनिम में एक्टर डैपर लग रहे थे साथ ही उन्होंने अपने लुक को ब्लैक स्पेक्स और ब्लैक वाइट कलर की जूतों के साथ कम्प्लीट किया हुआ था। 
1679980876 c956922ebd7512d716dd15fc0f212624c6d93
नागार्जुन अपनी पत्नी अमला अक्किनेनी, बेटों नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी के साथ राम चरण के बर्थडे बैश पहुंचे थे। अभिनेता-निर्माता नागा बाबू कोनिडेला भी पार्टी में पहुंचे, इस दौरान सभी का लुक काफी कैसुअल देखने को मिला। 
1679980633 whatsapp image 2023 03 27 at 9.05.57 pm 1679937925170
आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी भी एक्टर के बर्थडे बैश में नजर आए। वाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहने उन्होंने पार्टी में एंट्री ली। 
1679980759 99042486
राणचरण की बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी अपने पति के साथ पहुंची थीं। इस दौरान काजल शॉर्ट ड्रेस में काफी खूबसूरत और फिट लग रही थीं।  लेकिन उनके साथ उनका न्यू बोर्न बेबी नज़र नहीं आया। 
1679981059 untitled project
राम चरण के जन्मदिन की पार्टी में उनके तमाम दोस्त उन्हें विश करने पहुंचे थे और सभी ने उनकी खुशियों में चार-चाँद लगाए। साथ ही राम चरण के बर्थडे में पहुंचे हर-एक सेलेब्स ने जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।