मीलों पैदल चल साउथ एक्टर राम चरण से मिलने पहुंचा फैन, चावल की बोरियों के साथ लाया ये स्पेशल गिफ्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मीलों पैदल चल साउथ एक्टर राम चरण से मिलने पहुंचा फैन, चावल की बोरियों के साथ लाया ये स्पेशल गिफ्ट

राम चरण को मास हीरो कहा जाता है और वे अपने चाहने वालों के लिए हमेशा हमदर्दी रखते

साउथ इंडस्ट्री के मेगा पावर स्टार राम चरण की फैंटेसी तो किसी से छुपी नहीं
है। दुनिया भर के प्रशंसक एक से बढ़कर एक तरीकों से स्टार के लिए अपने प्यार और
समर्थन का इजहार करते नजर आते हैं। अभिनेता भी अपने चाहने वालों से हमेशा हमदर्दी
रखते है। शायद यही वजह है कि राम चरण को मास हीरो कहा जाता है।

1653909882 97968168 3787471311323537 906082772356677772 n

हाल ही में एक्टर के एक फैन ने उनके लिए अपने प्यार को दिखाने का एक खास तरीका
अपनाया। जिसने ना केवल राम चरण बल्कि सभी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर राम
चरण और उनके एक डाय हार्ड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें आरआरआर फेम एक्टर अपने
फैन से बातें करते नजर आ रहे हैं।

1653909890 ram charan fan.jpg2

दरअसल, राम चरण के जयराज नाम के एक फैन ने उनसे मिलने के लिए 264
किलोमीटर का पैदल सफर किया है। इस डायहार्ड फैन ने न सिर्फ बिना किसी ट्रांसपोर्ट के
इतनी गर्मी में पैदल यात्रा की बल्कि उसने अपने धान के एक पोर्ट्रेट यानी चित्र
बनाकर और उसे फ्रेम में मढ़वाकर स्टार को गिफ्ट भी किया है। इतना ही नहीं इस सुपर
फैन ने एक्टर को खेत में उगाए गए चावल की बोरियां भी गिफ्ट में दिए हैं।

1653909897 ram charan fan.jpg1

बताया जा रहा है कि राम चरण को जैसे ही अपने इस फैन के बारे में पता चला था कि
वह खास उनसे मिलने के लिए कितना लंबा सफर पैदल तय करके आया है। तो एक्टर ने अपने
बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपने डाय हार्ट फैन से हैदराबाद में अपने घर पर
मुलाकात की।

1653909904 ram charan fan

इस दौरान एक्टर ने ना केवल अपने फैन जयराम से चित्र के बारे में बातचीत की। फैन
ने एक्टर को बताया कि उन्होंने कैसे उनके लिए यह खास चित्र बनाया था। फैन की बातें
और उनसे मिले खास उपहार को पाकर अभिनेता काफी खुश हुए। एक्टर ने अपने फैन के साथ
तस्वीरें भी क्लिक कराई थी। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही
हैं।

1653909913 241275924 375263207558066 746784210230897773 n

बता दें कि राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आरसी15 की शूटिंग में बिजी
है। डायरेक्टर शंकर की इस फिल्म में एक्टर एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। राम
चरण और कियारा पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। फिल्म में दोनों को एक
साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।