जापान में पत्नियों संग Ram Charan और Jr NTR करते दिखे अजीब हरकत, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जापान में पत्नियों संग Ram Charan और Jr NTR करते दिखे अजीब हरकत, वीडियो हुआ वायरल

साउथ के फेमस निर्देशक एसएस राजामौली की आरआरआर भारत के बाद जापान में रिलीज होने वाली है। ऐसे

राम चरण और जुनियर
एनटीआर स्टारर आरआरआर भारत में तहलका मचाने के बाद अब जापान में रिलीज होने जा रही
है। ऐसे में
साउथ सिनेमा के
दिग्गज निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर के दोनो लीड एक्टर्स के
साथ मिलकर जापान में मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं।

Ram Charan says he found a brother in Jr NTR during RRR: 'Will keep that  brotherhood till my last breath…' | Entertainment News,The Indian Express

राम चरण और जुनियर एनटीआर दोनों भारत के बाद अब जापान में भी अपनी फिल्म को
सुपरहिट बनाने में जुट गए है। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें
वो अपनी पत्नियों के साथ मिलकर जापान की सड़कों पर खास अंदाज में फिल्म का प्रमोशन
करते दिख रहे हैं।

The Lion's Roar: Ram Charan and NTR Jr talk about RRR | Filmfare.com

साउथ के फेमस एक्टर
राम चरण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया 
है जिसमें वो और उनके को-एक्टर जुनियर एनटीआर अपनी फिल्म की टीम के साथ नजर
आ रहे हैं। वीडियो में ये सभी एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले
रोड क्रॉस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में
रामचरण के साइड में उनकी वाइफ उपासना और जूनियर एनटीआर के बगल में उनकी वाइफ प्रणति
साथ-साथ चलती दिख रही हैं।

Jr NTR and Pranathi celebrate their wedding anniversary with Ram Charan and  Upasana | Entertainment News,The Indian Express

खास बात ये है कि इन सभी ने अपने हाथों में एक-एक गुलाबका फूल भी पकड़ा हुआ है।
वीडियो में रामचरण ब्लैक कलर और जूनियर एनटीआर ब्लू कलर के सूट में दिखाई दे रहे
हैं। दोनों अपने इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस वीडियो  को  राम चरण और जुनियर एनटीआर के फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

वीडियो में सभी एक दूसरे का हाथ पकड़े मुस्कुराते हुए चलते दिख रहे हैं। वहीं
वीडियो के बैक ग्राउंड में फिल्म आरआरआर का सॉन्ग बज रहा है। इस वीडियो को शेयर के
कैप्शन में रामचरण ने
टुगेदर फॉरएवरलिखा है। वीडियो के लास्ट में जुनियर और रामचरण
एक दूसरे के संग मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं।  वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।