कैंसर की जंग लड़ रहे मासूम फैन के लिए Ram Charan ने किया ऐसा काम, देख दिल हार बैठेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर की जंग लड़ रहे मासूम फैन के लिए Ram Charan ने किया ऐसा काम, देख दिल हार बैठेंगे आप

टॉलीवुड अभिनेता राम चरण अपनी एक्टिंग से तो हमेशा ही की लोगों का दिल जीत लेते हैं। मगर

साउथ स्टार राम चरण अपनी फिल्म आरआरआर से दुनियाभर में पॉपुलर हो गए हैं। उनकी फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई की है और साथ ही कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। आरआरआर के बाद से राम चरण की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है, लड़कियां ही नहीं बल्कि बच्चों के बीच भी राम चरण काफी पॉपुलर हो गए हैं।
1676095726 ram 20charan 20in 20custom 20shantnu 20nikhil 20 20(3)
मगर इस बार राम चरण ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। राम चरण की एक्टिंग नहीं बल्कि उन्होंने इस बार अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है। फैंस तो अपने फेवरेट एक्टर के लिए कुछ भी करने का जज़्बा रखते हैं हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि जब स्टार अपने फैन के लिए कुछ करता है।
1676095738 ram charan 1 1670380597
राम चरण अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने विन्रम स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने काम से सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल, एक्टर ने नौ साल के छोटे से बच्चे की ख्वाहिश पूरी की। एक्टर की इस दरियादिली ने लोगों का जीत लिया है और हर कोई बस अब उनकी तारीफ कर रहा है।

बता दें कि राम चरण ने जिस बच्चे की विश पूरी की है वो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है। इस बच्चे का नाम रवुला मणि कुशल है जिसका इलाज स्पर्श हॉस्पाइस हॉस्पिटल में चल रहा है। बच्चे की इच्छा थी कि वो राम चरण से मिले और उनके साथ कुछ टाइम स्पेंड करे। ऐसे में हॉस्पिटल की डायरेक्टर नंदिनी रेड्डी ने बच्चे का सपना पूरा किया और साउथ सुपरस्टार राम चरण से बच्चे की मुलाकात करवाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
1676095825 ेिि
इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में राम चरण अपने नन्हें फैन रावुला मणि कुशल के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राम चरण ने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और उसे अपनी तरफ से एक गिफ्ट भी दिया। इस दौरान एक्टर ने बच्चे से काफी सारी बातें की और उसके जीवन में आशा की भावना पैदा की, जिससे बच्चे को कैंसर की जंग लड़ने की हिम्मत मिली।
1676095751 ramcharan11676030575
एक्टर ने ना सिर्फ अपने अपने फैन  की विश पूरी करके ना सिर्फ उस मासूम के फेस पर स्माइल ला दी, बल्कि एक्टर के इस कदम ने हर किसी दिल छू लिया। बता दें कि ‘मेक ए विश फाउंडेशन’ ने डायरेक्टर नंदिनी रेड्डी की हेल्प से बच्चे की सुपरस्टार से मिलने की ख्वाहिश को पूरा किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।