Ram Charan ने अपनी बेटी का किया नामकरण संस्कार, कपल ने रखा ये अनोखा नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ram Charan ने अपनी बेटी का किया नामकरण संस्कार, कपल ने रखा ये अनोखा नाम

साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले राम चरण इन दिनों अपने पेरेंटहुड को एन्जॉय करते दिख रहे हैं।

साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले राम चरण इन दिनों अपने पेरेंटहुड को एन्जॉय करते दिख रहे हैं। दरअसल एक्टर अभी-अभी पापा बने हैं। जिसके बाद से वो अपना सारा समय अपनी बेटी के साथ ही बिता रहे हैं। ऐसे में हाल ही में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पहली तस्वीरें शेयर कर अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। जहां कपल ने अपनी बेटी के नाम के साथ-साथ नाम का मतलब भी बताया हैं। 
1688368289 334760875 163788029842033 4962906111349836905 n
दरअसल सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटी के नामकरण संस्कार की तस्वीरें फैंस को दिखाई हैं। इन तस्वीरों में राम चरण और उपासना के माता-पिता अपनी पोती के साथ पोज करते दिख रहे हैं। सामने आईं इन तस्वीरों में पूरा परिवार पारंपरिक वेशभूषा में फोटोज क्लिक करवाता दिखा। इसी के साथ कपल ने बेटी के नाम का खुलासा करते हुए बताया है की उन्होंने अपनी बेटी का नाम क्लीन कारा कोनिडेला रखा है। 

उपासना कमिनेनी ने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘क्लीन कारा कोनिडेला… ललिता सहस्रनाम से लिया गया यह नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। ग्रैंड पैरेंट्स को ढेर सारा प्यार।’ राम चरण और उपासना कमिनेनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही लोगों का दिल जीत ले गईं। इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए राम चरण और उपासना को उनके फैंस और सितारों ने जमकर बधाई दी है।
1688368331 312744218 1355551431645971 3430485126689380015 n
बता दे की इन तस्वीरों में पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा हैं। जहां इन तस्वीरों में राम चरण की बेटी के साथ उनके दादा-दादी और नाना-नानी साथ खड़े होकर फोटो क्लिक कराते दिखे।
1688368345 321935427 691466195865590 8085304911408535095 n
बता दे की राम चरण और उपासना ने 20 जून, को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में एक खूबसूरत बच्ची का स्वागत किया था। शादी के 11 साल बाद यह उनका पहला बच्चा है। वही अब इस पोस्ट पर फैंस सहित कई स्टार्स भी जमकर कमेंट कर बधाई देते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।