जानिए क्यों लगा RRR एक्टर राम चरण के घर साउथ एक्टर्स का मेला, फोटो हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए क्यों लगा RRR एक्टर राम चरण के घर साउथ एक्टर्स का मेला, फोटो हुई वायरल

एक्टर राम चरण और वाइफ उपासना ने हाल ही घर पर एक शानदार क्रिसमस पार्टी रखी, जिसमें परिवार

साउथ एक्टर राम चरण इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर देश और दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म के बाद राम चरण की फैन फॉलोइंग विदेशों में भी देखने को मिल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर राम चरण के घर से क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
1671623437 317434805 2415611565269631 2951966112333264085 n
दरअसल, हर साल की तरह एक्टर राम चरण और उनकी वाइफ उपासना ने अपनी फैमली और कुछ खास दोस्तों के लिए अपने घर में शानदार क्रिसमस पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उनके परिवार के लोग और कजन्स शामिल हुए थे। वहीं राम चरण की क्रिसमस पार्टी में पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन भी अपनी वाइफ के साथ दिखें। सभी की एक साथ तस्वीरें वायरल हो रही है।
1671623535 312104041 681596546909543 2108739343258708777 n
उपासना और राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस पार्टी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में राम चरण और उपासना के साथ एक ही फ्रेम में अल्लू अर्जुन और उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी, वरुण तेज, सई धरम तेज, भी नजर आए। सभी एक साथ मिलकर कैमरे के लिए हंसते हुए पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

खास बात ये है कि हर साल अपने घर में होने वाली क्रिसमस पार्टी में एक्टर राम चरण सीक्रेट सेंटा भी बनते हैं। वैसे इस बार की क्रिसमस पार्टी एक्टर और उनकी वाइफ के लिए बेहद खास थी क्योंकि दोनों जल्द ही पैरेंट्स जो बनने वाले हैं। पिछले हफ्ते ही एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज अपने चाहने वालों के साथ साझा की थी। जिसे सुनकर एक्टर के फैंस खुश से झूम उठे थे।
1671623555 319727961 572634374872016 3412428349967517181 n
राम चरण और उपासना शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं, अपनी खुशी को जाहिर करते हुए राम चरण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से… हम यह खबर आप सभी के साथ शेयर कर खुश हैं कि उपासना और मैं जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।’ उनकी पोस्ट पर हर किसी ने उन्हें बधाई दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।