बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग काम करने पर बोली रकुलप्रीत- रिलेशनशिप में कोई नया.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग काम करने पर बोली रकुलप्रीत- रिलेशनशिप में कोई नया..

रकुल अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम ही बात करती है। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल
प्रीत की लव स्टोरी इन दिनों चर्चे में है। रकुल अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग
एक म्यूजिक एलबम की शूटिंग कर रही है। जैकी इस म्यूजिक एल्बम को प्रोड्यूस कर रहे
है। रकुल अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम ही बात करती है। दोनों अपनी पर्सनल
लाइफ को प्राइवेट ही रखते है। किसी भी मीडिया हाउस के इंटरव्यू में दोनों को एक
दूसरे के बारे में कम बातें करते ही देखा गया है। लेकिन इस बार रकुल ने जैकी
भगनानी संग अपने काम करने के एक्पीरियंस को शेयर करते हुए बात की है।

Rakul Preet Singh Doesn't Want Her Relationship with Jackky Bhagnani to Be  a Talking Point: 'Work Should Speak'

बॉयफ्रेंड संग
काम करने पर रकुल ने कहा कि उनके एक साथ काम करने से उनके रिलेशनशिप में कोई नया
डायनमिक नहीं जुड़ गया। रकुल के मुताबिक
, वे दोनों ही बेहद प्रोफेशनल हैं और उस स्‍पेस को दोनों ही बहुत अच्‍छे से
समझते हैं। इस बारे में आगे विस्‍तार से समझाते हुए रकुल ने कहा कि जब हम दोनों
माशूकाके सेट पर हुआ करते थे तो वे सामान्‍य रूप से एक्‍टर रकुलऔर जैकी प्रोड्यूसर जैकी
हुआ करते थे। वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
को मिक्‍स-अप नहीं करते हैं।

Rakul Preet Singh, Jackky Bhagnani smile ear-to-ear at Pragya Jaiswal's  birthday bash. See pics | Bollywood - Hindustan Times

वैसे एक्ट्रेस का
ये जवाब भी प्रोफेशनल ही रहा। बॉलीवुड का कोई कपल साथ काम कर रहा हो तो एक्साइमेंट
तो होती ही है। दोनों एक्टर्स के फैंस उनकी एक्सपीरियंस को जानने के लिए उत्सुक
रहते है। लेकिन रकुल के इस जवाब से लोगों को निराशा ही हाथ लगेगी। खैर किसी ने सही
ही कहा है पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग ही रखें
, तभी जिंदगी बेहतर तरीके से साथ में चलाई जा सकती है। ऐसे में रकुल का जबाव
बिल्कुल सही भी है।

इन बॉलीवुड
फिल्मों में आएंगी नजर-

Akshay Kumar and Rakul Preet Singh celebrate as they wrap up 'production  41' tentatively titled Cinderella | PINKVILLA

एक मीडिया हाउस
से बात करते हुए रकुल ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की।
रकुल अक्षय कुमार के
साथ एक प्रोजेक्‍ट पर काम करने जा रही हैं। अभी इस फिल्‍म के टाइटल का पता नहीं चल
सका है। वहीं अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ फिल्‍म
थैंक गॉडमें भी नजर आएंगी। आयुष्‍मान खुराना के साथ भी डॉक्‍टर जीमें उन्‍हें देखा जा सकता है। रकुल के हाथ में
इस वक्‍त कई फिल्‍में हैं
, जिसके बारे में जानकर फैंस जरूर खुश होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।