साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी से खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एक बार फिर चर्चा में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से तो लोगों को इंप्रेस करती ही है लेकिन अपनी फिटनेस से भी लोगों का दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कुछ ऐसा करती दिखाई दे रही है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक डेयरिंग काम करती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइट ब्लू कलर की बिकनी पहने एक् माइनस 15 डिग्री तापमान में बर्फीले पानी में डुबकी लगा ली। रकुल को ऐसा करता देख हर कोई दंग रहा गया है और एक्ट्रेस के फैंस तो उन्हें ऐसा करता देख उनके मुरीद ही हो गए हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा, ‘क्रायो इन -15 कोई भी?’ रकुल का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जहां फैंस अपनी पसंदीदा अदाकारा की डेयरिंग काम की सराहना कर रहे हैं। वहीं, नेटिजन्स एक्ट्रेस की वीडियो पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।
रकुल के वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अब ये ग्लेशियर पिघल जाएगा।’ दूसरे ने लिखा ‘ये पानी गरम हो जाएगा।’ एक अन्य ने लिखा ‘इतनी ठंड कैसे बर्दाश्त कर ली यार।’ रकुल को बर्फीले पानी में डुबकी लगाता देख ज्यादातर लोगों के मन ये सवाल आ रहा है कि आखिर आजकल लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं और इससे क्या होता है।
तो आपको बता दें कि क्रायोथेरेपी का इस्तेमाल हॉलीवड की ज्यादातर एक्ट्रेस जवां बने रहने और स्किन को बेदाग रखने के लिए करती हैं। क्रायो या क्रायोथेरेपी एक तरह का इलाज होता है जिसे शरीर की मांसपेशियों के खिचने और टिशू के कमजोर होने पर किया जाता है।
क्रायोथेरपी में इंसान को बहुत कम तापमान में रखा जाता है इसे आइस पैक थेरेपी या क्रायो सर्जरी के नाम से भी जाना जाता है। इस थेरपी के माध्यम से शरीर की नसों में रहने वाले दर्द और ऐंठन का इलाज किया जाता है।