डीपनेक टॉप में रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, कैप्शन ने घुमाया लोगों का दिमाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डीपनेक टॉप में रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, कैप्शन ने घुमाया लोगों का दिमाग

रकुल प्रीत सिंह पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्मों के साथ-साथ बोल्ड लुक्स के कारण चर्चा में रहने

बॉलीवुड एक्ट्रेस
रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ग्लैमरस लुक के लिए
सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरे फैंस के साथ शेयर
करती है। एक्ट्रेस भले ही लाइमलाइट से बाकि अभिनेत्रियों के मुताबिक कम रहती है
लेकिन सोशल मीडिया पर वह खूब एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन
फॉलोइंग भी है।

1657789746 292944696 418473260212456 5583314395235547751 n

इसलिए अभिनेत्री
रोजाना अपना नया अदांज फैंस के साथ साझा करती रहती है जिस पर फैंस अपना खूब प्यार
बरसाते हैं। इस बार भी एक्ट्रेस की एक लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल
हो रही है मगर इस बार एक्ट्रेस अपने लुक से ज्यादा अपने कैप्शन की वजह से लोगों की
नजरों में आ गई है।

1657789761 290697764 563197328880229 8639703475688173379 n

रकुल प्रीत सिंह ने
अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जो
सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है, इस फोटो में एक्ट्रेस काफी ज्यादा ग्लैमरस
नजर आ रही है, फोटो में रकुल डीपनेक
क्रॉप टॉप और लूज ट्राउजर पहने दिख रही है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए
एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है और बालों को बिखेरा हुआ रखा है।

इस फोटो को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा, और जहां वह खड़ी थी, वह लंबी थी एक्ट्रेस का यह यूनिक कैप्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी रकुल अपनी हर ज्यादातर पोस्ट पर ऐसे ही
अलग और अच्छे कैप्शन लिखती हैं। वहीं फैंस एक्ट्रेस की इस फोटो को काफी पसंद कर
रहे है।

1657789602 screenshot 5

1657789615 screenshot 2

1657789620 screenshot 3

1657789682 screenshot 4

अब तक रकुल की फोटो पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। वहीं फैंस फोटो पर
खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आप शानदार लग रहे हो। 
दूसरे
यूजर ने लिखा आप सुंदर लग रहीं है। इसी तरह बाकि लोग भी एक्ट्रेस की तारीफों के
पुल बांध रहे हैं। रकुल इससे पहले भी कई बार अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर चुकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।