23 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करने पर ट्रोल हुई Rakul Preet Singh,एक्ट्रेस के करारे जवाब से हुई सबकी बोलती बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

23 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करने पर ट्रोल हुई Rakul Preet Singh,एक्ट्रेस के करारे जवाब से हुई सबकी बोलती बंद

अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अक्षय और

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बैक टू बैक इस साल कई फिल्में
रिलीज हुई, लेकिन एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अक्षय की फिल्म
बच्चन पांडे‘, ‘सम्राट पृथ्वीराजऔर रक्षा बंधन
दर्शकों का दिल जीत पाने में नाकाम साबित हुई।
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म
कठपुतली बड़े पर्दे पर रिलीज न होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। यह फिल्म तो लोगों को पसंद आ रही है, लेकिन अब फिल्म में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की केमेस्ट्री
पर लोग सवाल खड़े करने लगे है।

Bollywood: Akshay Kumar, Rakul Preet Singh turn up the romance in first  'Cuttputli' song - News | Khaleej Times

अक्षय कुमार की
फिल्म
कठपुतली को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय की इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस
रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। यह फिल्म एक क्राइम स्टोरी है,
लेकिन इसमें अक्षय और रकुल प्रीत सिंह के बीच रोमांटिक लव स्टोरी और लव सीक्वेंस
दिखाए गए है, जिसे दर्शक कुछ खास पसंद नहीं कर रहे है। इस बात पर तो कुछ लोगों ने
अब रकुल प्रीत सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।

1662807073 293839130 457443562513642 8847856732090926001 n

लगातार अपने
खिलाफ ट्रोलिंग को देखने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने अब इन ट्रोलर्स को करारा जवाब
देने का मन बना लिया है। रकुल ने अपने जवाब में कहा
, ‘हिंदी सिनेमा के
कुछ दर्शक ऐसे हैं
, जो मनोरंजन चाहते
हैं। हमने यह फिल्म परिवारों के लिए बनाई है। भारतीय फिल्में बेहतरीन मसाले के लिए
जानी जाती हैं। आज अगर दर्शक कहते हैं कि तेलुगू सिनेमा अच्छा कर रहा है
, तो यह एक मसाला है जो अच्छा कर रहा है। अगर
कहानी रोमांचक और गहन है
, तो लोग इसे देखना
पसंद करते हैं।
  

1662807111 304739905 891027525204343 4985014871895470007 n

 रकुल प्रीत सिंह ने
उन्हें ट्रोल करने वालों को ऐसा जवाब दिया है कि अब उनका रिएक्शन ही सोशल मीडिया पर तेजी से
वायरल होने लगा है। दरअसल, कुछ लोगों का ये मानना था कि
इस फिल्म में अक्षय और रकुल
प्रीत सिंह के रोमांटिक एंगल को टाला जा सकता था ,लेकिन इसे जबरदस्ती डाल दिया
गया। बता दें कि अक्षय और रकुल प्रीत सिंह के बीच
23 साल का अंतर है और इसी वजह से फिल्म में उनके रोमांटिंक
एंगल को देखकर अब सवाल करने लगे है।

1662807127 screenshot 20220819 113437 instagram

फिल्म कठपुतलीरंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी है। यह एक मर्डर मिस्ट्री
थ्रिलर फिल्म है
, जिसमें अक्षय
कुमार एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। इसी के साथ उनके वर्कफ्रंट की बाते
करें, तो अक्षय की फिल्म
राम सेतु, कैप्सूल गिलइसी साल रिलीज होने वाली है। इसी के साथ अक्षय
फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ में भी नजर आने वाले है, जिसमें उनके साथ एक्टर
टाइगर श्रॉफ़ नजर आने वाले है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।