अगर आप अपने दोस्त की शादी के लिए अट्रैक्टिव आउटफिट को सर्च कर रही हैं, तो इसके लिए आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
इसमें आप सुंदर नजर आएंगी साथ ही, आपका लुक सबसे अलग दिखाई देगा, इसमें उन्होंने सीमा गुजराल का डिजाइन किया हुआ मिरर वर्क वाला सूट स्टाइल किया है
इस सूट को स्टाइल करके वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, आप भी ऐसे ही सूट को मार्केट से खरीदकर वियर करें
इसके साथ आपको दुपट्टा बॉर्डर के साथ मिल जाएगा, साथ में चोकर सेट और ओपन हेयर स्टाइल क्रिएट करें। इस तरह के लुक्स से आुप सुंदर नजर आएंगी
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप भी एक्ट्रेस की तरह शादी में बांधनी प्रिंट वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इसमें बॉर्डर पर गोटा वर्क किया गया है, बीच में पैच वर्क से फ्लावर बनाए गए हैं
वहीं ब्लाउज पोलका डॉट डिजाइन में दिया गया है, इस तरह की साड़ी में आपका लुक अच्छा नजर आ रहा है
आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं, साथ ही, लुक को अलग तरह से क्रिएट कर सकती हैं
आपको इस तरह की साड़ी मार्केट में 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी
शादी में सुंदर दिखने के लिए आप रकुल प्रीत की तरह लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं, इसमें रकुल प्रीत की तरह आप सुंदर नजर आएंगी
इसमें हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है, ब्लाउज को भी स्टाइलिश तरह के बनाया गया है
इससे रकुल प्रीत का लुक अच्छा नजर आ रहा है, आप भी इस तरह के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
मार्केट में इस तरह के लहंगे आपको 10,000 से 15,000 में मिल जाएंगे