बॉलीवुड स्टार किड्स पर चढ़ा रक्षाबंधन का रंग, ऐसे मनाया राखी का त्यौहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड स्टार किड्स पर चढ़ा रक्षाबंधन का रंग, ऐसे मनाया राखी का त्यौहार

पूरे देश में आज हर तरफ भाई बहन का प्यार नज़र आ रहा है, जहां हाथों में राखी

पूरे देश में आज हर तरफ भाई बहन का प्यार नज़र आ रहा है, जहां हाथों में राखी बांधे भाई अपने बहनों के साथ इस त्यौहार का चाव उठाते हैं।  त्योहारों की बात हो रही हो और  बॉलीवुड स्टार किड्स की बात न की जाए तो शायद ये मौका अधूरा रह जाने वाला है। जहां आज पुरे देश में रक्षाबंधन के इस त्यौहार को धूम-धाम से मनाया जा रहा  है तो वहीँ बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी राखी के इस त्यौहार की कई  वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है।  जिसमें स्टार किड्स अपने भाई बहनों के साथ इस त्यौहार का लुफ्त उठाते हुए नज़र आ रहे हैं।  तो चलिए आज उन बॉलीवुड सितारों की तरफ भी एक नज़र डाल ही लेते हैं की उन्होंने राखी के इस त्यौहार की किस तरह मनाया ?
1693469210 rakhi
बॉलीवुड में ऐसे मना रक्षाबंधन का त्यौहार 
बच्चन परिवार की बात करें तो अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी और अपनी बहन श्वेताबच्चन की एक तस्वीर शेयर कर रक्षा बंधन की शुभकामनाये दी।
1693469505 ly
तो वहीँ दूसरी और शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान भी हर बार ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर इस त्यौहार को एक साथ मनाते हैं। अगर हम राखी की बात करें और करीना कपूर खान का नाम दूर रहे ऐसा कभी हो नहीं सकता जी हाँ इस बार करीना कपूर के बेटे जेह, तैमुर को सोहा अली खान की बेटी इनाया ने राखी बाँधी, वहीँ आलिया भट्ट की छोटी बेटी राहा ने भी  जेह, तैमुर को  को राखी बाँधकर अपनी पहली राखी बनाई।
1693469611 aliua

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।