राखी सावंत पर उन्हीं का मज़ाक पड़ा भारी, इस वजह से हुआ अब केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी सावंत पर उन्हीं का मज़ाक पड़ा भारी, इस वजह से हुआ अब केस दर्ज

राखी सावंत के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, केंद्रीय सरना समिति ने

कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेस राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन कहा जाता है। और वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। तो वहीं राखी सावंत अपने फैन्स को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ और वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। लेकिन कई बार राखी अपने फैशन सेंस से हदें भी पार कर देती हैं। बता दें, पिछले दिनों राखी सावंत ने एक ऐसा आउटफिट कैरी किया था, जिसे देखकर फैन्स की हंसी छूट गई थी।
1650457588 272781139 294145612779645 9105464517452148986 n
इसी बीच अब खबर आ रही है कि राखी सावंत के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, केंद्रीय सरना समिति ने मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें, राखी सावंत ने बेली डांस के ड्रेस को आदिवासी पोशाक बताया था। इस मामले में समिति का कहना है कि आदिवासियों की पोशाक बताकर राखी सावंत ने अश्लीलता की हदें पार कर दी है। दरअसल, राखी सावंत का नया गाना ‘मेरे वरगा’ रिलीज़ होने वाला है।
1650457604 274744678 310264784420460 1111961380413168198 n
जानकारी को अनुसार इस गाने को प्रमोट करने के लिए राखी सावंत ने अपनी ड्रेस को  ‘आदिवासी आउटफिट’ बताया था। सोशल मीडिया पर राखी का ये वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो अपने इस आउटफिट की तुलना ट्राइबल लुक से करती नजर आई थीं। और साथ ही इस लुक के लिए राखी सावंत ट्रोल्स के निशाने पर भी आई थीं।
1650457632 screenshot 2
न्यूड कलर की मल्टी लेयर्ड मिनी स्कर्ट, स्टोन स्टडेड बिकिनी टॉप और सिर पर फेदर्स से लैस हेवी मुकुट लगाए खड़ी राखी सावंत नजर आई थीं। अपने इस लुक में डांस करते हुए कहा था कि “ये मेरा ‘ट्राइबल लुक’ है।“ इसके बाद ट्रोल्स ने लगातार कॉमेंट करके राखी सावंत की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी थी। एक यूज़र ने लिखा था कि, “उर्फी जावेद की पूर्वज हैं राखी सावंत और अब ये क्लिअयर हो गया है।“ साथ ही एक और यूज़र ने लिखा था कि, “आलिया की शादी में आदिवासी डांस के लिए बुलाया है, हुबा हुबा बाबूसा।”

इससे पहले राखी सावंत रेड कारपेट पर रणवीर सिंह के साथ डांस करने को लेकर भी सुर्खियों में आई थीं। एक इवेंट में राखी कुछ इस तरह के कपड़े पहनकर पहुंची थीं कि उन्हें बार-बार अपनी स्कर्ट ठीक करनी पड़ रही थी। साथ ही आमिर खान के साथ राखी सावंत की एक फोटो भी खूब वायरल हुई थी। राखी सावंत हमेशा ही अपने फैशन सेंस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आती नजर आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।