पिछले दो सालों से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं राखी सावंत?अस्पताल में एडमिट हुई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिछले दो सालों से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं राखी सावंत?अस्पताल में एडमिट हुई एक्ट्रेस

छोटे परदे की ड्रामा क्वीन और कहे तो कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से सुर्ख़ियों में

छोटे परदे की ड्रामा क्वीन और कहे तो कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं।  राखी अक्सर अपने बेबाक बयान और अपने हरकतों को लेकर मीडिया के कैमरे में कैद होती रहती हैं। लेकिन इस बार राखी अपनी हरकतों की वजह से नहीं बल्कि अपनी बिमारी की वजह से हॉस्पिटल में स्पॉट की गयी हैं। दरअसल राखी दो सालों से एक गंभीर बिमारी से जूझ रही हैं। जिसका खुलासा अब राखी ने खुद किया हैं। 
I have always been a one woman army” - Rakhi Sawant | Filmfare.com
दरअसल, ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बीते दिन अपने फैंस को शॉक दिया था।  जब एक्ट्रेस ने इंस्टा पर सर्जरी से पहले का डांसिंग वीडियो शेयर किया था. वीडियो में राखी के हाथ पर ड्रिप चढ़ते देखा गया था, जिसके बाद से लोग यह जानना चाह रहे हैं कि राखी की किस बात की सर्जरी हो रही है और उन्हें क्या हुआ है. अब खुद राखी ने इस बात का खुलासा किया है. राखी ने बताया है कि पिछले दो सालों से वह तकलीफ में थीं

दरअसल राखी सावंत ने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि, यूटेरस के उपर पेट में उन्हें एक गांठ थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी दर्द होता था. राखी ने बताया जुहू के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में 4 घंटों तक उनकी मेजर सर्जरी हुई थी। जिसके कारन एक्ट्रेस को अगले दो दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा। साथ ही उन्हें आराम करने की सलाह भी दी गई है। 

Rakhi Sawant's boyfriend Adil Khan gets married?
वही राखी के इस कठिन समय में उनका बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी उनके साथ साये की तरह मौजूद हैं। वही इस बात की जानकारी भी राखी ने खुद ही दी हैं।  
1662012744 296806380 1147145625881019 76695986098537989 n
वही आदिल अस्पताल में काफी चिंतित भी नज़र आ रहे थे।साथ ही गर्लफ्रेंड को लेकर आदिल ने कहा कि ‘जब मेरी हीरोइन यहां बैठी है, तो मैं कहां जा सकता हूं?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।