पाकिस्तान को अभिनेत्री राखी सावंत ने दी चेतावनी, वीडियो हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान को अभिनेत्री राखी सावंत ने दी चेतावनी, वीडियो हुई वायरल

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों पर हमला किया

भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। बता दें कि उस हमले में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को कहा था कि वह बिना किसी शर्त के भारतीय वायुसेना के कमांडर को वापस भारत देश में भेज दे।

pjimage 234

अब पाकिस्तान सरकार विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को भारत वापस भेज देगी। अभिनंदन की वापसी के लिए पूरा देश बुधवार से दुआएं मांग रहा था और जैसे ही कमांडर के वापस आने की खबर आने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर चल गई है। बता दें कि पायलट के साथ बॉलीवुड सितारे भी इस मुश्किल घड़ी में उनके और परिवार के साथ खड़े हैं।

50022706 141050533580608 5961275634177643719 n

राखी सावंत ने पाक को दी धमकी

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को धमकी देते हुए एक वीडियो शेयर की है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए राखी सावंत ने कहा है,पाकिस्तान वालों तुमने जो हमारे पायलट को पकड़ा है उसे छोड़ दो। राखी गुस्से में आगे कहती है कि, तुमने जो हमारे जवानों पर पीछे से वार किया है, मोदी जी तुम्हें नहीं छोड़ेंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

इसके अलावा राखी वीडियो में कहती हैं कि, तुमने जो आतंक मचाया है, हम उन आतंकवादियों को खत्म कर देंगे। राखी  आगे कहती है कि, अगर राखी सावंत को ज्यादा गुस्सा आ गया तो राखी सावंत तुम्हारे पाकिस्तान में आ जाएगी। हमारे पायलट को चुपचाप भारत में वापस भेज दो।

मजाक उड़ाया था वीना मलिक ने

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाया था। वीना मलिक ने ट्विटर पर दो ट्वीट किए थे।

32323462 1885101358454788 4658336965354061824 n

पहले ट्वीट में वीना मलिक ने विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, अभी-अभी तो आये हो। अच्छी मेहमान नवाजी हो गई आपकी। इसके बाद वीना मलिक ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, मैंने आज तक ऐसी मूंछें नहीं देखी है।

Screenshot 13 10

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1100678842161811456

वीना मलिक को करार जवाब दिया स्वरा भास्कर ने

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने वीना मलिक को करारा जवाब देते हुए कहा, वीना जी आपको अपनी इस घटिया सोच पर शर्म आनी चाहिए।

47136976 583393248768126 6701073022054556510 n

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, तुम्हारी ये खुशी बेहद निर्लज्ज है। तुम्हारी पकड़ में है जो हमारा जवान है वह एक हीरो और बहादुर है फिर भी वह सम्मानित है। उस मेजर से कुछ शालीनता सीखें जो अभिनंदन से सवाल कर रहा है।

Screenshot 14 9

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/ReallySwara/status/1100926242688122881

पाक वापस लौटाएगा अभिनंदन को

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान कल वापस भारत भेजेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, शांति की तरफ कदम बढ़ाते हुए हम विंग कमांडर अभिनंदन को कल वापस भारत को सौंप रहे हैं।

02 71

पाकिस्तान का विमान बुधवार को भारत की सीमा में घुस गया था और उन सभी विमानों को भारतीय वायुसेना ने मार दिया था। दरअसल इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का विमान बॉर्डर पार पर चला गया था उसके बाद कमांडर को पाक ने अपने कब्जे में कर लिया था।

भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई पर झूम उठा पूरा बॉलीवुड,ट्वीट करके जाहिर की ख़ुशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।