राखी सावंत Anup Jalota-Jasleen Matharu के रिलेशनशिप पर बोलीं - 'एक पैर कब्र में हैं और... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी सावंत Anup Jalota-Jasleen Matharu के रिलेशनशिप पर बोलीं – ‘एक पैर कब्र में हैं और…

NULL

जब से टेलिविजन के सबसे चर्चित और विवादित रिऐलिटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन शो जब से शुरू हुआ है और अभी तक काफी चर्चा में हैं।

anup jalota 15371095

इस शो में सबसे ज्यादा जो चर्चा हो रही है वह खतरनाक गायक अनूप जलोटा और उनकी कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू की है। जब यह शो शुरू हुआ तब जलोटा ने यह घोषणा करके सबको हैरान कर दिया है कि 28 साल की जसलीन उनकी गर्लफ्रेंड हैं।

bigg boss 12 Anup Jalota girlfriend Jasleen Matharu 1537122648

देखें राखी का यह वीडियो

rakhi sawant 5

अब इस मुद्दे पर अक्सर अपने विवादित कामेंट्स को चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री राखी सावंत का रिएक्शन ना आए ऐसा तो हो नहीं सकता।campaign image20180728162310

बता दें कि राखी सावंत ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अनूप जलोटा को कुछ सलाह दे रही हैं। राखी ने इस विडियो में अनूप जलोटा और जसलीन के बारे में कई बेहूदा बातें भी बोली हैं।

https://www.instagram.com/p/Bn1ShkKlgUt/?utm_source=ig_embed

राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियोज में वो सिर्फ अनूप जलोटा और जसलीन के बारे में बोल रही हैं। एक वीडियो में राखी कहती हैं कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि अनूप जलोटा जी कि इतनी हॉट गर्लफ्रेंड है। जसलीन तो बहुत ही हॉट हैं। राखी, अनूप जलोटा का गाना ‘ऐसी लागी लगन’ भी गाती हैं। हालांकि इस गाने में वो मीरा की जगह जसलीन का नाम लेती हैं। इतना ही नहीं राखी ये तक कह देती हैं अनूप जी आपका एक पैर कब्र में है और.

https://www.instagram.com/p/Bn1Sz8vlBEB/?utm_source=ig_embed

एक भजन सिंगर का अपने से इतनी छोटी लड़की को डेट करना, दर्शकों को समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि अनूप की जिंदगी में जसलीन से पहले भी कई प्यार आ चुके हैं। 65 साल के अनूप की तीन शादियां हुईं और तीनों ज्यादा समय तक नहीं चल पाईं। अब बिग बॉस में अनूप की एंट्री कई और बड़े राज खोलेगी। बता दें अनूप बिग बॉस 12 के सबसे मंहगे कंटेस्टेंट हैं।

https://www.instagram.com/p/Bn1UMMSlsIt/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।