रितेश को 'भाड़े का पति' बोलने पर गुस्से से लाल हुई राखी सावंत, पकड़े अभिजीत के बाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रितेश को ‘भाड़े का पति’ बोलने पर गुस्से से लाल हुई राखी सावंत, पकड़े अभिजीत के बाल

बिग बॉस 15 में जब से वीआईपी अभिजीत बिचुकले, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत और रितेश आए

बिग बॉस 15 का नया एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है। इसका प्रोमो जारी हो चुका है। जिसमें राखी सावंत को बेहद गुस्से में देखा जा सकता है। राखी अपने पति रितेश को ‘भाड़े का पति’ कहने पर तिलमिलाई हुई है और उसने इसे लेकर आपा खाते हुए अभिजीत पर हमला कर दिया।
1638871927 945335 rakhi sawant
 प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि गुस्से में राखी सावंत अभिजीत पर कुर्सी फेंक रही हैं। दरअसल, राखी सावंत ने बिग बॉस 15 के घर में पिछले महीने ही एंट्री की है। उनसे अभिजीत बिचुकले ने पति के रिश्ते को लेकर सवाल किया, जिससे वह भड़क उठीं।
 

मेकर्स ने हाल ही में बिग बॉस 15 से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें राखी सावंत रितेश को भाड़े का पति बताने के लिए अभिजीत बिचुकले पर आगबबूला होती नजर आ रही हैं। वीडियो में अभिजीत कहते हैं , ‘राखी ये पति हायर करके लाई है क्या?’ इसके बाद राखी बोलती हैं, ‘तूने बोला मैं अपना पति भाड़े पर लाई हूं, तू भाड़े का टट्टू है।’ वीडियो में राखी अभिजीत के बाच नोचते हुए दिखाई दे रही हैं। राखी सावंत वीडियो के अंत में अभिजीत को कहती हैं, ‘तुम्हारी बीवी भाड़े की है।’ 

इसके बाद अभिजीत कहते हैं, राखी यह नहीं चलेगा। इस पर राखी भड़कते हुए कुर्सी फेंक देती है।वह अभिजीत से कहती है, तुम्हारी पत्नी भाड़े की है। प्रोमो में रितेश भी अभिजीत से पूछते हैं कि उसके दिल में ये सब बातें हैं तभी उसने ऐसा कहा।
1638871835 jhu
अभिजीत जवाब देते हुए कहते हैं, सलमान भाई ने मजाक किया था इसलिए। राखी फिर अभिजीत के बिस्तर पर चढ़ जाती है और कहती है, सलमान भाई ने ये नहीं बोला है। तुम्हारी बीवी भाड़े की है। आखिर में राखी सावंत गुस्से में अभिजीत के बाल पकड़ लेती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।