आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चाओं का विषय बनती दिखाई दे रही है। अकसर राखी सावंत कभी धर्म तो कभी शादी के चलते हेडलाइंस का हिस्सा बनती नजर आती रहती है।
बता दे, एक्ट्रेस ने जब से धर्म बदल कर शादी की है जब से वो पूरे तरीके से मुस्लिम धर्म में लीन होती नजर आ रही है साथ ही एक्ट्रेस पूरे मन से इस्लाम धर्म निभाते हुए 5 वक़्त की नमाज अदा करती है जिसकी झलक अकसर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस शेयर करती दिखाई देती है। वही एक बार फिर राखी अपने नमाज अदा करने को लेकर फिर लाइम लाइट में आई है जिसका वीडियो सॉइल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है।
वही सामने आई लेटेस्ट वीडियो में नमाज करते हुए राखी को देख लोग भड़क उठे। इस वीडियो में राखी इस्लाम कबूलने के बाद बुर्का पहने और नमाज अदा करते हुए दिखाई देती है ये वीडियो राखी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आज यानी 5 अप्रैल को शेयर की है। सामने आई इस वीडियो में राखी ने ब्लैक सूट के साथ हिजाब पहना है और वो नमाज पड़ती नजर आ रही है।
वही दूसरी और जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, लोगों का ध्यान राखी के कपड़ों पर गया और लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया। जिसके बाद सामने आई इस वीडियो पर लोग भर भर कमेंट करते नजर आ रहे है। वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- “राखी बहन पैंट नीचे करो प्लीज, इतना ऊपर पहनकर नमाज नहीं होती” एक ने कहा, “राखी आप नमाज पढ़ रही हो अच्छी बात है, लेकिन नमाज में कपड़े पूरे होने चाहिए आपका पैंट बहुत छोटा है, इससे नमाज नहीं होगी।
दूसरा राखी का ट्रोल होने का बड़ा कारण एक ये भी है राखी ने नमाज अदा करते हुए नेल पेंट लगाया हुआ है जिसके चलते पहले कपड़ो और दूसरा नेल पेंट के चलते राखी को ट्रोल किया जा रहा है। बता दे, राखी सावंत को साल 2022 में आदिल खान संग प्यार हुआ जिसके बाद एक्ट्रेस ने मई 2022 में उनसे शादी कर अपना धर्म बदल लिया था यहाँ तक की एक्ट्रेस ने अपना नाम चेंज कर फातिमा रखा था।
लेकिन अब पति से अलग होने के बाद भी एक्ट्रेस इस्लाम के सभी रीति-रिवाज को निभा रही हैं यहां तक कि उन्होंने रमजान में रोजा भी रखा था।