BIGG BOSS कंटेस्टेंट साजिद खान के सपोर्ट में उतरी राखी सावंत, #MeToo आरोपों को बताया पब्लिसिटी स्टंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BIGG BOSS कंटेस्टेंट साजिद खान के सपोर्ट में उतरी राखी सावंत, #MeToo आरोपों को बताया पब्लिसिटी स्टंट

राखी सावंत ने साजिद खान का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें बख्श दिया जाए और नई जिंदगी

ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। राखी हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और राखी एक
बार फिर इसी वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। राखी का एक वीडियो बहुत देखा जा रहा है जिसमें
वो मीटू के आरोपी साजिद खान का सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं राखी ने
साजिद पर अन्य महिलाओं के लगाए आरोपो को
पब्लिसिटी स्टंट बता दिया है।

Sajid Khan| कौन हैं साजिद खान| Sajid Khan Ki Controversy-Bigg Boss 16:  जानें साजिद खान का जेल से लेकर हिट फिल्में देने तक का सफर

दरअसल, जब से बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर साजिद खान ने बिग बॉस 16 के घर में
एंट्री ली है। तभी से सोशल मीडिया पर उनका विरोध शुरु हो गया है ना सिर्फ आम जनता
बल्कि वो अभिनेत्रियां भी साजिद को बिग बॉस से निकालने की मांग कर रही हैं
जिन्होंने डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाए थे। शर्लिन चोपड़ा से लेकर मंदना
करीमी समेत 10 महिलाओं ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

हाल ही में राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ स्पॉट हुई जहां राखी से
मीडिया ने साजिद खान को लेकर हो रहे है हंगामें को लेकर सवाल पूछा लिया। साजिद को
लेकर सवाल का जवाब देते हुए राखी ने रोते हुए कहा,
ये जानबूझकर
पब्लिसिटी स्टंट करना चाहते हैं। साजिद खान मेरा कोई नहीं लगता। लेकिन इंसानियत के
नाते उसे जिंदगी जी लेने दो यार। वरना वो बंदा आत्महत्या कर लेगा।

Rakhi Sawant 'swears on her mom' that her husband is real but admits she  doesn't know where her marriage stands - Hindustan Times

उन्होंने आगे कहा, अगर देश की तरफ
से उसे इतनी नफरत मिलेगी
, बंदा आत्महत्या
कर लेगा। उसे जीने दो प्लीज। साजिद खान चार साल सजा भुगत चुका है, किसी ने भी उसके
साथ काम नहीं किया। अब वह अपनी जिंदगी को आजमाने के लिए बिग बॉस गया है। और बिग
बॉस में ऐसे कॉन्ट्रोवर्शियल लोगों को ही लेते हैं।

शर्लिन चोपड़ा के बोल्ड अवतार से मची सनसनी, इन HOT तस्वीरों ने बाथटब में  लगाई आग, जरा इसे तो देखिए...

ड्रामा क्वीन ने कहा, अगर मैं बिग बॉस
में गई तो मैं साजिद खान से सच में सच-सच सवाल पूछूंगी कि क्या उसने सचमुच ऐसा
किया है या नहीं
? या उस पर सिर्फ इल्जाम
लगाए गए हैं। मुझे साजिद खान के लिए तकलीफ हो रही है। वो मेरा ना भाई लगता है ना
कुछ लगता है। ना ही मैंने उसके साथ कोई काम किया है। लेकिन सब गंदी पब्लिसिटी पाने
के लिए ऐसा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।