राखी सावंत की होगी बिग बॉस ओटीटी में एंट्री, वीडियो शेयर कर बोलीं-सबकी बैंड बजाऊंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी सावंत की होगी बिग बॉस ओटीटी में एंट्री, वीडियो शेयर कर बोलीं-सबकी बैंड बजाऊंगी

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है।

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो  ‘बिग बॉस ओटीटी’ में एंट्री की घोषणा करती दिखाई दे रही हैं। इससे पहले राखी सावंत ‘बिग बॉस ओटीटी’ सेट के बाहर स्पाइडरवुमन ड्रेस पहने दिखाई दी थीं। 
1629545921 7
हाल ही में राखी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है की वह जल्द ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा होंगी। वीडियो को शेयर करके राखी ने इसके कैप्शन में लिखा, आखिरकार ‘बिग बॉस’ ने मुझे बुला ही लिया है।’ राखी सावंत के इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रूक पाएंगे।
1629545962 8
 राखी की हुई ‘बिग बॉस’ ओटीटी में एंट्री…
राखी सावंत ने अपनी इस लेटेस्ट वीडियो को शेयर करके इसके कैप्शन में लिखा, ‘देखा आखिरकार ‘बिग बॉस’ ने मुझे बुला ही लिया.. मेरी तपस्या सफल रही… मैं आ रही हूं, रविवार के दिन.. इन सब कंटेस्टेंट्स को बताने की रियल ओटीटी तो में ही हूं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में राखी का कुछ अलग अवतार देखने को मिल रहा है। वीडियो में राखी विग और चश्मा पहने दिखाई दे रही हैं। अपनी इस वीडियो में राखी ने बताया है कि वो जल्द ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा बनेंगी। वीडियो में राखी बहुत खुश दिखाई दे रही हैं। राखी ने करण जौहर के लिए भी एक मैसेज शेयर किया है। राखी ने कहा,’करण भईया आपकी बहन राखी आ रही है। सबकी बैंड बजाउंगी।
1629546039 9
वैसे इस बात में कोई शक नहीं राखी सावंत फुल पैकेज एक एंटरटेनर हैं, उन्हें ‘बिग बॉस’ के घर में जाना पसंद है। यही नहीं राखी कभी शो में एक कंटेस्टेंट थीं, जबकि बाद के सीजन में या तो एक गेस्ट के रूप में दिखाई दीं। वहीं बिग बॉस सीजन 14 में राखी एक चैलेंजर के रूप में शो का हिस्सा बनीं। राखी ने टॉप 5 में भी जगह बनाई, हालांकि, फाइनल हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।