राखी सावंत ने पहली बार शेयर की अपने पति की तस्वीर, फैंस को आ गए चक्कर ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी सावंत ने पहली बार शेयर की अपने पति की तस्वीर, फैंस को आ गए चक्कर !

हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो फैंस से

बॉलीवुड की ड्रामा क़्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत आये दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहती है और चर्चा में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है।  बीते दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा बटोरने वाली राखी के पति को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ और इस बात का फायदा भी राखी खूब उठा रही है। 
1569662884 05
बीते दिनों राखी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उन्होंने रितेश नाम के किसी NRI बिजनेसमैन से शादी कर ली है लेकिन अब तक राखी ने अपने पति की कोई तस्वीर दिखाई। अब राखी ने थोड़े सस्पेंस के साथ अपने पति की तस्वीर शेयर की है।
1569662891 04
हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो फैंस से कह रही है , ”हाय फैंस, कितने लोग बेकरार हैं मेरे हसबैंड से मिलने के लिए, कितने लोग मुझे बिग बॉस में देखने के लिए एक्साइटेड हैं लेकिन चलिए मैं आपका काम आसान कर देती हूं। इस वीडियो के साथ मैं कुछ फोटोज शेयर कर रही हूं। आपको बताना है कि इसमें से मेरा हसबैंड कौन है। किसके साथ मैंने शादी की है।”
देखिये राखी सावंत का शेयर किया हुआ वीडियो:

View this post on Instagram

Konsa Mera husband hai

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

अब यहां राखी ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के सामने सस्पेंस के साथ शक करने की भी वजह दे दी है। राखी ने वीडियो के साथ 9 तस्वीरें शेयर की है और फैंस से ही कहा है कि उन्होंने इनमे से किसी एक से शादी की है। फैंस खुद कमेंट करके बताये की इनमे से राखी का पति कौन है। 
1569662897 01
बीते दिनों राखी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उनके पति बहुत शर्मीले है और उन्हें कैमरे के सामने आना बिलकुल पसंद नहीं है। मीडिया से दूर रहने की वजह से वो अपने पति की तस्वीर नहीं दिखा सकती। वो लंदन में रहते हैं।
1569662902 02
राखी ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी लेकिन अपने पति की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी।  इस वजह से राखी के फैंस को लगने लगा था कि ये शादी भी राखी का कोई नया पब्लिसिटी स्टंट है। 
1569662908 03
अब राखी जो भी तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती है, उन सब में राखी मांग में सिन्दूर लगाए नजर आती है। राखी ने बीते दिनों जानकारी दी थी कि वो अपने पति से यूके मिलने गयी थी और जैसे ही उन्हें ग्रीन कार्ड मिल जायेगा, वो अपने पति के साथ सेटल हो जाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।