इस्लाम कबूलने के बाद पूरा हुआ Rakhi Sawant का उमराह,सच्चे मन से इबादत करती दिखीं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस्लाम कबूलने के बाद पूरा हुआ Rakhi Sawant का उमराह,सच्चे मन से इबादत करती दिखीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत सुर्खियों में बनी रहती हैं अक्सर राखी सावंत को पैपराजी को पोज देते हुए या फिर उनसे बातचीत करते हुए देखा जाता है उमरा करने के लिए मक्का मदीना पहुंची मक्का मदीना की मस्जिद अल-हरम में राखी नजर आ रही है वहीं उन्होंने अल्लाह को सच्चे मन से इस दौरान पुकारा है इस दौरान रखी अपने फैंस से भी मिलती दिखाई दी। जहां वह अपने फैंस से कहती हैं कि राखी नहीं फातिमा कहो मुझे मैं फातिमा हूं।
1693219765 [image] 975984
 वहीं उन्हें फातिमा के नाम से उमराह के दौरान पुकारा जाने लगा राखी सावंत अपने राखी भाई वाहिद अली और उनकी पत्नी शाइस्ता के साथ उमरा पर पहुंची थी जहां की तस्वीर और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इस दौरान राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है इस वीडियो में राखी को अल्लाह की इबादत करते हुए देखा जा रहा है।
1693219776 [image] 1637068
राखी अब मक्का मदीना से वापस लौट रही हैं तो उन्हें फैंस भी इस दौरान अच्छे से ग्रीट करते और फोटो लेते हुए नजर आए। तो वहीं राखी सावंत इस दौरान काफी खुश और शांत दिखाई दी। राखी को प्यार करने वालों की दुनिया में कमी नहीं है राखी सावंत को बच्चा हो या बुढ़ा हर एक शख्स राखी से बेहद प्यार करता है तो वही मक्का पर पहुंची राखी के ऊपर एक बूढी महिला ने भी काफी प्यार बरसाया।
1693219794 screenshot 1
1693219797 screenshot 2
1693219807 screenshot 7
1693219815 screenshot 6
आपकी जानकारी के लिए बता दें राखी उम्र करते वक्त अपनी भाभी को उमरा को लेकर कहीं सवाल भी करती हुई नजर आ रही थी वही शाइस्ता भी बहुत प्यार से राखी को इस्लामी धर्म से जुड़े रिचुअल्स की जानकारी देती हुई नजर आए वही रखी उमरा पूरा करने के बाद कहती हैं कि उन्होंने सभी के लिए प्रार्थना की है रखी जाती है कि सभी लोग खुश रहे इसका वीडियो भी राखी ने अपने इंस्टा पर अपलोड किया है साथ ही रखी यह भी कहती नजर आए कि मैं अल्लाह से दुआ मांगी की सभी खुश रहें मैं बहुत खुशनसीब हूं कि अल्लाह ने मुझे यहां बुलाया।
1693219786 [image] 5919117
आपकी जानकारी के लिए बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए यह बताया था कि उन्होंने आदिल खान से 29 मई 2022 को निकाह किया और तब से आदिल हमेशा उन्हें मारता पीटता रहता था यहां तक की आदिल ने राखी से डेढ़ करोड़ रुपए भी लिए थे राखी सावंत ने आदिल पर एक्ट्रेस के अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।