राखी सावंत अपने कंट्रोवर्सिअल बयान के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस आए दिन हर मुद्दे पर अपनी राय रख ही देती है। वही उनकी जुबान से निकले शब्द कभी- कभी किसी की ज़िन्दगी की ज़हर घोलने के लिए काफी होते है। ऐसा उनके एक्स बॉयफ्रेंड का कहना है। जिन्होंने अब राखी सावंत पर कई बड़े आरोप लगाए है। इस एक्टर का कहना है कि राखी कि वजह से उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी बर्बाद हो गई।
आपको बता दे, एक वक़्त में राखी ने टीवी एक्टर अभिषेक अवस्थी को डेट किया था। ये दोनों साथ में डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी बतौर जोड़ी नज़र आए थे। हालांकि इनका रिश्ते ज़्यादा समय तक नही टिका और इनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अभिषेक अवस्थी ने अंकिता गोस्वामी से शादी रचा ली, लेकिन राखी सावंत की एक स्टेटमेंट ने एक्टर का रिश्ता ही तोड़ दिया।
दरअसल बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने राहुल वैद्य से अभिषेक के बारे में कुछ बात की थी। राखी ने कहा था कि अभिषेक ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया था। हालांकि अभिषेक ने राखी के इन आरोपो को बेसलेस बताया था। मगर अब अभिषेक का कहना है कि राखी के इस बयान की वजह से उनके और अंकिता के बीच चीजे और बिगड़ गई।
आपको बता दे, अभिषेक और अंकिता अब तलाक लेने वाले हैं। वही अब एक्टर ने मीडिया को बताया कि, ‘राखी सावंत ने जब बिग बॉस में मेरे बारे में बात की, तो इससे मेरी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल मच गई थी। उस एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद अंकिता ने मुझसे कई सवाल किए। काफ़ी असर पड़ा थ। नेशनल टीवी पर किसी का कुछ भी बिना सोचे समझे कह देना, किसी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। लोगों को अपनी फ्रीडम का गलत इस्तेमाल सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि दूसरा अपना स्टैंड क्लीयर करने के लिए वहां मौजूद नहीं है। मैं इस लेवल तक नहीं गिरना चाहता।”
आपको बता दे, इसके अलावा एक्टर ने अपने करियर को लेकर भी बाते की है। उनका कहना है कि इस वक़्त वो अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। साथ ही वो अपने करियर के बेस्ट फेज में है। उन्हें कई शानदार ऑफर मिल रहे हैं और वो काम में काफी बिजी है।