Rakhi Sawant के EX हसबैंड Ritesh ने किया चौंकाने वाला खुलासा, ड्रामा क्वीन को है Adil Khan से जान का खतरा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rakhi Sawant के EX हसबैंड Ritesh ने किया चौंकाने वाला खुलासा, ड्रामा क्वीन को है Adil Khan से जान का खतरा!

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी से जुड़े विवाद पर अब एक्स हडबैंड रितेश का बयान सामने आया है,

ड्रामा क्वीन राखी सावंत बीतों कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। आदिल खान दुर्रानी संग राखी का रिश्ता हर दिन नया मोड़ ले रहा है। राखी और आदिल का रिश्ता कभी बनता तो बिगड़ता नजर आ रहा है जिस वजह से लोग ये बोल रहे है कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है? कभी राखी और आदिल एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखते है तो कभी एक दूसरे पर इल्जाम लगाते नजर आते हैं।
1675843203 rakhi
वहीं, मगंलवार शाम को राखी सावंत ने कहा कि उनके पति आदिल खान दुर्रानी ने मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उनसे ‘सुलह’ करने के लिए कहा। वहीं, इस मसले पर राखी के भाई राकेश सावंत ने आदिल पर आरोप लगाया कि जिस दिन उनकी मां जया भेड़ा का निधन हुआ था। 
1675843230 rakhi sawant gets married to her beau adil khan durrani 185a0da0b40 large
उसी दिन आदिल ने उनकी बहन राखी को पीटा था। इन सभी विवाद पर अब राखी के एक्स हसबैंड रितेश का रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया पर रितेश ने राखी को लेकर काफी कुछ बताया है। रितेश और राखी की शादी और तलाक ने भी सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरी थी। रितेश पर भी राखी ने कई आरोप लगाए थे।
1675843247 image 1645001251
बिग बॉस-15 में राखी सावंत के साथ उनके एक्स हसबैंड रितेश भी नजर आए थे। जहां दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि बिग बॉस के घर के बाहर आते ही राखी और रितेश अलग हो गए थे। रितेश के बाद राखी की लाइफ में आदिल ने एंट्री मारी थी। मगर अब राखी और आदिल के रिश्ते खराब होते दिख रहे हैं, जिस पर रितेश ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
1675843442 307433372 624496229075883 31211194348127096 n
रितेश ने इंस्टा लाइव में कहा, ‘राखी बहुत अच्छी लड़की है। राखी की बातों में सच्चाई है। आज जो भी राखी बोल रही हैं आदिल के बारे में ये उन्होंने मुझे तीन महीने पहले बताई थीं। राखी मैं आपके साथ हूं और हमेशा रहूंगा। जिस दर्द में आज आप हो मैं भी कभी था। मुझे मेरे माता पिता के बाद अगर किसी ने सबसे ज्यादा प्यार किया तो वो सिर्फ राखी थीं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘राखी की मां का जिस दिन देहांत हुआ उस दिन वो मेरे सपने में आईं थी। उन्होंने मुझे कहा कि राखी का हमेशा साथ देना। इसलिए राखी में हमेशा तुम्हारे साथ हूं। राखी मैंने तुम्हारे साथ गलत नहीं किया। मैंने आपकी मां का दो साल इलाज करवाया। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहा। जहां भी आपको मेरी जरूरत पड़े तो में हूं।’ 
1675843350 untitled design 2022 01 29t1 7
इसके साथ खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी एक्स वाइफ राखी सावंत की जान को खतरा है। रितेश ने आगे कहा कि राखी की जान को खतरा है। अगर राखी को कुछ भी हुआ तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। राखी आप अपने आप को संभालो। मुझे पता हैं राखी आपके साथ गलत हुआ है।’ रितेश की इन बातों पर अभी तक राखी का कोई रिप्लाई नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।