जेल से बाहर आए Rakhi Sawant के एक्स हस्बैंड, Adil Khan ने कहा- 'जल्द ही सबकी पोल खोलूंगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेल से बाहर आए Rakhi Sawant के एक्स हस्बैंड, Adil Khan ने कहा- ‘जल्द ही सबकी पोल खोलूंगा’

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनती दिखाई दे रही

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनती दिखाई दे रही है राखी सावंत ने अपने एक्स हसबैंड आदिल खान के तलाक के दौरान राखी सावंत ने काफी सुर्खियां बटोरी थी वही राखी के पति आदिल अब जेल से बाहर आ चुके हैं आदिल ने बताया कि अब जल्द ही वह राखी के बारे में सभी को सच बताएंगे।आदिल खान ने राखी को इस दौरान खूब खरी-कोटी सुनाई उन्होंने कहा कि हम दुनिया को पूरी कहानी बताएंगे। 
1692592951 [image] 975984
सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी के बारे में बात कर राखी ने सबको हैरान कर दिया था आदिल और राखी की शादी काफी चर्चा में आ गई थी लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्ते में खटास आसानी शुरू हो गई शादी की कुछ दिन बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई इसके बाद राखी ने आदिल पर काफी गंभीर आरोप लगाए राखी ने आदिल खान पर केस भी दर्ज करवा दिया था जिसके बाद आदिल खान को जेल जाना पड़ा।
1692592961 rakhi sawant adil khan durrani 948
अब जाकर आदिल खान जेल से बाहर आ गए हैं उन्होंने मीडिया के सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अब मैं जल्द ही राखी और जो भी लोग उसके साथ थे उन सब की पोल खोलूंगा। आदिल खान ने यह भी कहा कि मेरे साथ बहुत गलत हुआ है मैं काफी समय बाद जेल से बाहर आया हूं आज या कल में मैं जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज्ड करूंगा और इन सभी सवालों के जवाब दूंगा और अपनी साइट की पूरी स्टोरी लोगों के सामने सुनाऊंगा। 
1692592972 [image] 3809771
आपकी जानकारी के लिए बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए यह बताया था कि उन्होंने आदिल खान से 29 मई 2022 को निकाह किया और तब से आदिल हमेशा उन्हें मारता पीटता रहता था यहां तक की आदिल ने राखी से डेढ़ करोड़ रुपए भी लिए थे राखी सावंत ने आदिल पर एक्ट्रेस के अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।
1692593008 [image] 3715835
लेकिन यह तो थी राखी सावंत की तरफ की स्टोरी अब दूसरी तरफ यानी आदिल खान की साइड की स्टोरी जल्द ही लोगों के सामने आने वाली है अब देखना होगा इस पर राखी सावंत का क्या रिएक्शन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।