Adil Durrani के आरोपों को Rakhi Sawant ने सिरे से किया खारिज, कहा- 'वो मुझे बदनाम कर रहा है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Adil Durrani के आरोपों को Rakhi Sawant ने सिरे से किया खारिज, कहा- ‘वो मुझे बदनाम कर रहा है’

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन अपनी हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन अपनी हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती रहती हैं। दरअसल राखी इस वक़्त इस वजह से भी लाइमलाइट में आ गयी हैं क्यों की राखी के एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी जेल से बाहर आ गए हैं। वही जेल से बाहर आते के साथ ही आदिल राखी के उपर ढेरो आरोपों की बरसात करते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में अब इन आरोपों पर राखी सावंत का भी रिएक्शन सामने आ रहा हैं। जिसे देखने और सुनने के बाद आप भी हैरान हो उठेंगे। 
1692685832 321184854 517680703475415 406572121783478630 n
दरअसल जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी के ऊपर ये इल्जाम लगाए हैं की एक्ट्रेस ने फर्जी प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज का ढोंग करने का आरोप लगाया है। आदिल ने यहां तक ​​​​कहा कि राखी सावंत ने अपना यूट्रस निकलवा लिया है और इसलिए वह मां नहीं बन सकती हैं। इसके साथ ही आदिल ने कहा कि राखी अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों को खूब लूटती हैं। उन्होंने राखी पर उनका न्यूड वीडियो बनाने और ड्रग्स देने का आरोप भी लगाया हैं। वही अब राखी आदिल के इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज करती हुई दिख रही हैं। जहां प्रूफ के साथ राखी अपना बयान देती हुई दिखी हैं। 

दरअसल राखी सावंत ने अपनी गायनकोलॉजिस्ट के क्लिनिक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जहां वीडियो के शुरुआत में पहले तो राखी इमोशनल होती हुई दिख रही हैं। जहां नम आंखों से राखी यह कहते दिखी हैं की भगवान हर जगह नहीं आ सकते लेकिन भगवान ने डॉक्टरों को बनाया है ताकि हम जैसे पीड़ित अच्छी जिंदगी जी सकें। 
1692685940 actress rakhi sawant with her boyfriend adil khan 1457861
इसी के साथ वीडियो में राखी यह कहते दिख रही हैं की कुछ वक़्त पहले मेरे यूट्रस का ऑपरेशन का हुआ था। आदिल के साथ शादी कर के मुझे बच्चा करना था। लेकिन अगर समय से पहले मैंने बच्चा किया होता तो मेरे यूट्रस में फाइब्राइड हो जाता तो आज मैं अपनी डॉक्टर के पास आई हूं जिन्होंने मेरा फायब्रोइड का ऑपरेशन किया था। 
1692685967 adil calls me a joker rakhi sawant made serious allegations
इसके बाद राखी अपनी गायनकोलॉजिस्ट की तरफ कैमरा घूमती है और फिर डॉक्टर वीना कहती हैं कि राखी मां बन सकती है राखी का यूट्रस में काफी फायब्रोइड्स से जो सारे निकाल दिए गए हैं और अब वे पूरी तरह ठीक हैं। उनके पीरियड्स भी बराबर आ रहे हैं कोई तकलीफ नहीं है। इसलिए वो मां बन सकती हैं। डॉक्टर राखी के यूट्रस निकाले जाने की बात को भी खारिज करती हैं। 
1692685977 2577 bigg boss 14 synopsis rakhi sawant gets emotional as her mother reveals she is in the hospital
इसी के साथ राखी वीडियो में यह कहते दिख रही हैं की आदिल पुरे दुनिया में यह बात फैला रहा हैं की मैं मां नहीं बन सकती। जबकि डॉक्टर ने साफ़ कहा हैं की मैं मां बन सकती हूं। मैंने अपने एग्स भी ड़क्टर के पास पिजर्व करवाए हुए हैं। इससे ये साफ़ होता हैं की आदिल मुझे सिर्फ बदनाम करने के लिए ये सारे आरोप लगा रहा हैं। वही अब राखी और आदिल के बीच लगातार इस तरह के वाद-विवाद देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में अब कौन सही हैं और कौन गलत के तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।