Rakhi Sawant ने तनुश्री पर लगाए गंभीर आरोप, कहा मेरे साथ बार-बार किया,लोगों ने किया ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rakhi Sawant ने तनुश्री पर लगाए गंभीर आरोप, कहा मेरे साथ बार-बार किया,लोगों ने किया ट्रोल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant ने एक बार फिर ऐसा कर दिया है कि वह दोबारा से

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant ने एक बार फिर ऐसा कर दिया है कि वह दोबारा से सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तनुश्री पर रेप और नशीली सिगरेट पिलाने का आरोप लगाया है।

dsc 02132 555 102418103329

तनुश्री दत्ता पर अब राखी सावंत के आरोप

Rakhi Sawant का कहना है कि आज मैं दुन‍िया को वो सच बताना चाहती हूं जो 12 साल तक छ‍िपाए रखा।  अपने चेहरे को छ‍िपाते हुए राखी ने कांपती आवाज में कहा तनुश्री अंदर से एक लड़का हैं और उन्‍होंने मेरा कई बार रेप किया है। बता दें कि राखी ने ये आरोप तनुश्री दत्‍ता द्वारा उन पर किए गए 10 करोड़ रुपए के मानहानि के केस के बाद लगाए गए हैं।

10224 555 102418103329

 बता दें कि तनुश्री दत्‍ता ने अभि‍नेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद राखी नाना के बचाव में आई थीं और उन्‍होंने तनुश्री को ड्रग एड‍िक्‍ट, पागल और झूठा कहा था।

बुधवार को Rakhi Sawant ने प्रेसवार्ता कर तनुश्री दत्ता के खिलाफ #SheToo मूवमेंट की शुरुआत की। राखी ने आरोप लगाया कि तनुश्री उन्हें कई बार रेव पार्टी में लेकर गए हैं जहां तनुश्री ने खुद ड्रग्स लिया है और राखी को भी जबरदस्‍ती दिया। राखी ने आरोप लगाया कि तनुश्री ने उनके प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की थी और बाद में उन्हें गैंगरेप कराने की धमकी भी दी थी।

dsc 02072 555 102418103329

Rakhi Sawant ने आगे कहा कि तनुश्री ने उन पर 10 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है और वो अब तनुश्री पर 50 करोड़ रुपए का मानहानि का केस करेंगी। राखी ने मीडिया के सामने रोते हुए आपबीती बताई। उन्‍होंने तनुश्री को लेस्‍बियन तक कह दिया। ये सारे आरोप खुद राखी ने लगाए हैं और अभी तक तनुश्री ने इस पर कोई सफाई नहीं दी है।

dsc 02082 555 102418103329

क्या था मामला 

फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के दौरान तनुश्री के साथ नाना पाटेकर ने दुर्व्यवहार किया था। जिसकी वजह से तनुश्री ने नाना पाटेकर, गणेश आचार्य के साथ कुछ और लोगें पर इल्जाम लगाए थे। इस बीच Rakhi Sawant ने मीडिया के सामने तनुश्री को ड्रग एडिक्ट कहा था इतना ही नहीं राखी ने उनके बारे में कई बातें कही थीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।

735870 tanushree dutta nana patekar

राखी सावंत अपनी इन अजीबो गरीब हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

1#

2#

https://twitter.com/_HimanshuG/status/1055064730543505408

3#

4#

https://twitter.com/15saurabhSharma/status/1055061134523465733

5#

https://twitter.com/TheNitishaDixit/status/1055133067663142912

6#

7#

8#

9#

10#

https://twitter.com/Devaaaakshi18/status/1055067922509385728

11#

12#

https://twitter.com/sheriff_eye/status/1055113872355528705

13#

https://twitter.com/YehAccntFakeHai/status/1055074528034881536

14#

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।