सरेआम Rakhi Sawant ने उड़ाया Malaika Arora की वॉक का मजाक, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरेआम Rakhi Sawant ने उड़ाया Malaika Arora की वॉक का मजाक, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

राखी सावंत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की

ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। बीतों दिनों राखी अपनी इफ्तार पार्टी के चलते सुर्खियों में बनी हुई थी। वहीं अब राखी अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गई हैं। अपने इस लेटेस्ट वीडियो में राखी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का मजाक उड़ाती दिख रही हैं। राखी के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
1680082604 rakhi sawant asks the media mere qabar pe bhi aoge kya as she breaks down 001
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पैपराजी से कहती हुई नजर आ रही है कि मैं मलाइका अरोड़ा की तरह चलकर दिखाऊ। इसके बाद राखी सावंत मलाइका की तरह चलती हुई दिखाई देती है। राखी थोड़ी सा वॉक करके दिखाती है और फिर कैमरे के सामने पोज मारती हुई दिखाई देती है। 

वीडियो के आखिर में राखी सावंत कहती है कि लेकिन मलाइका अरोड़ा मेरी फेवरेट है। राखी से इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘खुद को देख लो पहले दूसरो को नहीं।’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘बकवास।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दीदी नकल बहुत अच्छी करते हो।’
1680082826 505ccbf8 f603 47db a1c7 d7e4b7ebd322
1680082887 82a388ed b63f 487d 94a7 ad1ea4ec6d9d
बीतों दिनों राखी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कह रही थी कि वो दिन में 5 बार नमाज पढ़ती है। राखी सावंत ने कहा था,’ मैं सुबह फजर की नमाज, जोहर की नमाज, असर की नमाज, मगरिब की नमाज और ईशा की नमाज पढ़ रही हूं। मैं तराबी में 20 रकात भी पढ़ रही हूं। अगर आप भी नमाज पढ़ोगे तो आपके भी सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। यह बात मैंने सुनी है।” 
1680082710 337779808 572122155022360 2458917333951016617 n
राखी ने आगे कहा था कि वो 20 रकात इसीलिए पढ़ रही है ताकि आदिल उसके पैसे वापस दे दे।’ बता दें कि राखी ने आदिल पर मारपीट, धोखा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर समेत कई आरोप लगाए थे। राखी ने अपने पति आदिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल आदिल न्यायिक हिरासत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।