राखी सावंत ने बयान किया दर्द, बताया क्यों राखी को छोड़ शादी तोड़ चले गए पति रितेश? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी सावंत ने बयान किया दर्द, बताया क्यों राखी को छोड़ शादी तोड़ चले गए पति रितेश?

बिग बॉस 15 में राखी और रितेश ने साथ में हिस्सा लिया था। हालांकि उनकी शादी को लेकर

ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। राखी ने हाल ही में अपने तलाक का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था क्योकि कुछ दिन पहले ही ये दोनों मीडिया के सामने रोमांटिक मूड में नज़र आ रहे थे। ऐसे में लोगो को इस खबर पर यकीन ही नहीं हो पा रहा था। लेकिन सच यही है कि राखी सावंत अपने पति रितेश सिंह से अलग हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। 
1644903738 untitled design 7 21
बिग बॉस 15 में राखी और रितेश ने साथ में हिस्सा लिया था। हालांकि उनकी शादी को लेकर विवाद भी हुआ। राखी ने रितेश से अलग होने का ऐलान किया तो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। अब राखी ने अपनी शादी पर बात की और कहा कि रितेश ने उन्हें छोड़ दिया है। वह उनसे बहुत प्यार करती थीं। इतना ही नहीं वह अपनी बातें बताते-बताते रो पड़ती हैं।

राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘कल उसने अपना बैक पैक किया और चला गया। उसने बताया वह कानूनी मुसीबत में फंस गया है क्योंकि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया और अब वह मेरे साथ नहीं रहना चाहता। उसने बताया कि उसने बिजनेस में अपना पैसा भी गंवा दिया क्योंकि बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के लिए उसे बहुत सारी जांच से गुजरना पड़ा।’

1644903750 whatsapp image 2022 02 05 at 3 42 12 pm
राखी ने आगे बताया, ‘बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मुझे पता चला कि उसकी पत्नी और एक बच्चा है, मेरा दिल टूट गया। मैं एक औरत और एक बच्चे के लिए गलत नहीं कर सकती। अब उसने मुझे छोड़ दिया है और सबकुछ खत्म हो गया है।’ राखी को अभी भी उम्मीद है कि रितेश एक दिन वापस आएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और मैं उसके लिए सबकुछ भूल जाऊंगी। अगर उसने तलाक दे दिया और मेरे साथ वापस आना चाहता है तो उसे पता होना चाहिए कि मैं उसका इंतजार कर रही हूं लेकिन अगर वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खुश है तो भगवान उन्हें आशीर्वाद दे लेकिन मेरे लिए शादी और प्यार कोई मजाक नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।