Bigg Boss से एग्जिट के लिए Rakhi Sawant ने लूटी मोटी रकम, बाद में यूं मनाया जश्न! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss से एग्जिट के लिए Rakhi Sawant ने लूटी मोटी रकम, बाद में यूं मनाया जश्न!

बिग बॉस मराठी सीजन 4 का हाल ही में ग्रैंड फिनाले हुआ। इस शो में कॉमेडी और ड्रामा

बिग बॉस मराठी सीजन 4 का हाल ही में ग्रैंड फिनाले हुआ। इस शो में कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगाने वाली राखी सावंत ने इस दौरान एक बड़ा दांव खेला। जिसके बाद देखते ही देखते राखी बाकी कंटेस्टेंट की नाक के निचे से लाखों रुपए निकाल कर ले गईं। ड्रामा क्वीन ने इस तरह अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाएं कि हर कोई दंग रह गया। दरअसल, बिग बॉस के विनर की रेस से बाहर होने के लिए राखी सावंत ने भारी भरकम रकम वसूली और पैसा लेकर घर से एग्जिट ले ली। 
1673261411 nilesh adsul web 27
एक्ट्रेस ने छोटी मोटी रकम नहीं बल्कि पूरे 9 लाख रुपए का ऑफर एक्सेप्ट करते हुए शो से बाहर जाने का फैसला लिया। जी हां, राखी सावंत ने ग्रैंड फिनाले को 9 लाख रुपए लेकर अलविदा कहा। जिसके बाद उन्होंने अपने इस फैसले पर जश्न भी मनाया। घर से बाहर आते ही उन्हें अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी का साथ मिला। 
1673261273 3857eb494c93058a8ef3989621dc4f011673250439663274 1
दरअसल, आदिल अपनी गर्लफ्रेंड को लेने पहुंचे। जिसके बाद ड्रामा क्वीन ने अपने फैंस के साथ भी बातचीत की। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए केक भी काटा। इस जश्न की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर घूम रही हैं। जहां बीते रात ग्रैंड फिनाले से बाहर आने के बाद आदिल और राखी सेलिब्रेशन में बिजी हैं। 
1673260124 3cf2d20529
इस दौरान राखी सावंत पर्पल कलर के शिमरी गाउन में नज़र आई और आदिल भी उनके इस फैसले की तारीफ करते दिखें। ऐसे में राखी सावंत के लिए अब खुशियों का माहौल है। हालांकि उनकी इस खुशी में रंग में भांग पड़ गया। हुआ ये कि शो से बाहर आते ही राखी को एक बैड न्यूज़ मिली। दरअसल, उनकी मां कि तबियत काफी खराब है और वो इस वक़्त हॉस्पिटल के बेड पर हैं। 
1673261368 bigg boss marathi 4 final winner akshay kelkar
वहीं, बात अगर बिग बॉस मराठी 4 के विनर की करें तो, इस शो को अपना विनर मिल गया है। अब अक्षय केलकर को विजेता घोषित कर दिया गया है। अक्षय ने बिग बॉस 4 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।