महिला रेसलर ने Rakhi Sawant को रिंग में पटका, पहुंच गई अस्पताल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला रेसलर ने Rakhi Sawant को रिंग में पटका, पहुंच गई अस्पताल में

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन Rakhi Sawant के साथ एक भयनाक हादसा हो गया है। बता दें कि पंचकूला

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन Rakhi Sawant के साथ एक भयनाक हादसा हो गया है। बता दें कि पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित CWE रेसलिंग प्रोग्राम में घायल हो गईं हैं। राखी सावंत को इसके बाद अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि राखी सावंत को कमर में चोट लग गई है।

RAKHI 4

राखी सावंत को महिला रेसलर रोबेल ने कंधे पर उठाकर जोर से नीचे पटक दिया जिसके बाद वह चोटिल हो गईं। बता दें कि इस एक दिवसीय सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए इंटरनेशनल रेसलिंग खिलाड़ी द ग्रेट खली के साथ कई बड़े रेसलर पहुंचे थे। जब महिला रेसलर रोबेल चैंपियनशिप के दौरान रिंग में आई तो उसने पंचकूला की महिलाओं को मुकाबले के लिए ललकारा।

4d46e3ce10ccc86ca6d3ad0567209695

Rakhi Sawant को रेसलर ने रिंग में पटका

rakhi sawant 1541996936

रोबेल ने चैलेंज देते हुए कहा, यदि पंचकूला की किसी महिला में दम है तो वह उससे आकर मुकाबला करे। Rakhi Sawant रोबेल के चैलेंज को स्वीकार करती हुई रिंग में पहुंची। इसके बाद राखी रोबेल से बोलीं कि पहले वह उसके चैलेंज को पूरा करें। राखी ने रोबेल के सामने डांस का और चैलेंज रखा।

Screenshot 1 18

चैलेंज के अनुसार रोबेल ने एक गाने पर राखी के साथ डांस किया, लेकिन जैसे ही गाना खत्म हुआ रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे फेंक दिया। जिससे राखी सावंत चोटिल हो गईं और उन्हें जीरकपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Rakhi Sawant को लगी कमर में चोट

rakhi sawant 1541996979

Rakhi Sawant चोटिल होने के बाद लगभग पांच से आठ मिनट तक रिंग के अंदर ही पड़ी रहीं और इस दौरान कुछ कलाकार दबंग के गाने पर परफार्मेंस देते रहे।

rakhi sawant 1541997055

परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद भी जब राखी नहीं उठीं तो रेफरी उनके पास पहुंचे और उसके बाद आयोजकों को राखी के चोटिल होने के बारे में पता चला। फिर दो लोग राखी सावंत को कंधे के सहारे रिंग से बाहर लेकर आए।

यहां देखें वीडियो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।