बॉयफ्रेंड आदिल से उम्र मे बड़ी है राखी सावंत, ये रिश्ता फैमिली को भी नहीं है मंज़ूर, घर पर मचा है बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉयफ्रेंड आदिल से उम्र मे बड़ी है राखी सावंत, ये रिश्ता फैमिली को भी नहीं है मंज़ूर, घर पर मचा है बवाल

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट मे रहती है। इन दिनों वो अपने

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट मे रहती है। इन दिनों वो अपने नए बॉयफ्रेंड की वजह से सुर्खियों मे है। तलाक के ऐलान के बाद राखी ने सबको अपने बॉयफ्रेंड से इंट्रोड्यूस करवाया। वही अब राखी सावंत ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बड़े खुलासे किये है और अपने बॉयफ्रेंड के परिवार को लेकर भी कुछ ज़रूरी बाते बताई है। 
1652862406 b
दरअसल, पति से तलाक के बाद राखी का दिल अब एक और शख्स पर आया है, जिसके साथ रिश्ते का इजहार वो खुलेआम करती नजर आ रही हैं। राखी सावंत ने अपने इंटरव्यू में बताया कि रितेश से ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं और डिप्रेशन से बाहर आने में आदिल ने ही उनकी मदद की है। 
1652862338 untitled.rakhibfn3 202205821449
राखी ने बताया, ‘मुलाकात के एक महीने के अंदर ही आदिल ने मुझे प्रपोज कर दिया था। मैं उनसे छह साल बड़ी हूं। शुरू में, मैं इस रिश्ते के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। लेकिन उन्होंने मुझे समझाया।’ राखी कहती हैं कि ‘आदिल ने मुझे मलाइका-अर्जुन और प्रियंका-निक जोनस का उदाहरण दिया। आदिल ने मुझे कहा था कि वह मुझे बहुत प्यार करते हैं और फिर मुझे भी उनसे प्यार हो गया।’
1652862353 rakhi boyfriend
राखी सावंत ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘आदिल मैसूर में रहते हैं और एक बिजनेसमैन हैं। वह मुझसे मिलने मुंबई आते हैं। उन्होंने ही मुझे गाड़ी गिफ्ट की थी। आदिल मेरी दोस्त शैली के भाई हैं और शैली ने ही मुझे और आदिल को मिलवाया था। उन्होंने मेरा नंबर शैली से ही लिया था। हमारी फोन पर बातचीत हुई है। लेकिन मैं अब भी थोड़ा कन्फ्यूज हूं।’ 
1652862373 jpg 20220516 114034 0000
राखी सावंत ने बताया कि वह शुरू में थोड़ी कनफ्यूज थीं क्योंकि आदिल का परिवार उन्हें स्वीकार नहीं कर रहा। राखी ने बताया, ‘टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में मैं बहुत ही ग्लैमरस इंसान हूं, आदिल का परिवार मेरे इस रिश्ते के खिलाफ है। बवाल हो गया है उसके घर में। उसके परिवार को नहीं पसंद है मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं। लेकिन अगर जरूरत पड़ेगी तो मैं खुद को बदल लूंगी। उसे तो हर तरफ से टॉर्चर किया जा रहा है। मैं डरी हुई हूं क्योंकि मुझे तो मुश्किल से प्यार मिला है। उम्मीद है कि उसका परिवार इसे स्वीकार कर लेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।