बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत काफी समय से सुर्ख़ियों से दूर चल रही थी। दरअसल काफी समय से राखी दुबई में थी,जहां उन्होंने अपनी डांस एकेडमी खोली थी। लेकिन अब राखी वापस से मुंबई लौट आई हैं। जहां वापस आने के बाद राखी ने एक और बड़ा बम फोड़ दिया हैं। जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं।
दरअसल हाल ही में राखी ने पैपराजी से बात करती हुई दिखी, जहां इस दौरान राखी यह कहते दिखी है की- वह समझ नहीं पा रही है वह दुबई के कामकाज को संभाले या मुंबई के। वह अकेली लड़की हैं और आखिर क्या-क्या संभाले। इसलिए उन्हें नया जीवन साथी चाहिए। इस बीच पैपराजी ने पूछा कि आप इतना मुस्कुरा रहे हो क्या दुबई में कोई मिल गया है क्या?
तब वह मुस्कुराने लगती है।फिर वह कहती हैं कि पहले उनका आदिल के साथ डिवोर्स हो जाए फिर वह बताएंगी।
राखी सावंत आगे कहती है ‘आदिल खान ने उन्हें दुबई में भी फोन किया था कि मुझे बचा लो। लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती हूं। मैं तो बस चाहती हूं कि वह मुझे तलाक दें। मैं इंतजार कर रही हूं कि मेरी जिंदगी में नई खुशियां आए। अब मैं दुबई से बहुत मरहम लेकर आई हूं। जल्द ही सबको बताऊंगी। मैं बहुत ही ज्यादा डिप्रेशन में थी और बाहर जाकर बहुत अच्छा लगा’।
इसी के साथ राखी यह भी दिखी है की राखी ने बताया कि ‘मैंने दुबई में क्लब और होटल खरीदा है। वो मेरे पैसों का नहीं है। सिर्फ दुबई के ही लोगों का है। उनके पैसों से ही लिया है ,मेरे पर नजर मत रखना तुम लोग ,मैं कोई इतनी अमीर नहीं हूं.
दिल की अमीर हूं.’ बता दे की राखी अकसर ही इस तरह की हरकतें करती हुई देखी जाती हैं। जिसके कारन वो मीडिया के सुर्खियों में भी बनी रहती हैं।