नई ज़िन्दगी की तलाश में है Rakhi Sawant, आदिल से तलाक पर बोली- 'मेरी जिंदगी से इस मनहूस को निकालो' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नई ज़िन्दगी की तलाश में है Rakhi Sawant, आदिल से तलाक पर बोली- ‘मेरी जिंदगी से इस मनहूस को निकालो’

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत काफी समय से सुर्ख़ियों से दूर चल रही थी।

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत काफी समय से सुर्ख़ियों से दूर चल रही थी। दरअसल काफी समय से राखी दुबई में थी,जहां उन्होंने अपनी डांस एकेडमी खोली थी। लेकिन अब राखी वापस से मुंबई लौट आई हैं। जहां वापस आने के बाद राखी ने एक और बड़ा बम फोड़ दिया हैं। जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं। 
1686725226 321184854 517680703475415 406572121783478630 n
दरअसल हाल ही में राखी ने पैपराजी से बात करती हुई दिखी, जहां इस दौरान राखी यह कहते दिखी है की- वह समझ नहीं पा रही है वह दुबई के कामकाज को संभाले या मुंबई के। वह अकेली लड़की हैं और आखिर क्या-क्या संभाले। इसलिए उन्हें नया जीवन साथी चाहिए। इस बीच पैपराजी ने पूछा कि आप इतना मुस्कुरा रहे हो क्या दुबई में कोई मिल गया है क्या? 
1686725456 2d680ce45746e3dbdcfad04ca79be53f
तब वह मुस्कुराने लगती है।फिर वह कहती हैं कि पहले उनका आदिल के साथ डिवोर्स हो जाए फिर वह बताएंगी।

राखी सावंत आगे कहती है ‘आदिल खान ने उन्हें दुबई में भी फोन किया था कि मुझे बचा लो। लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती हूं। मैं तो बस चाहती हूं कि वह मुझे तलाक दें। मैं इंतजार कर रही हूं कि मेरी जिंदगी में नई खुशियां आए। अब मैं दुबई से बहुत मरहम लेकर आई हूं। जल्द ही सबको बताऊंगी। मैं बहुत ही ज्यादा डिप्रेशन में थी और बाहर जाकर बहुत अच्छा लगा’।

1686725560 324379706 5395288137241864 4769012412672146355 n
इसी के साथ राखी यह भी दिखी है की राखी ने बताया कि ‘मैंने दुबई में क्लब और होटल खरीदा है। वो मेरे पैसों का नहीं है। सिर्फ दुबई के ही लोगों का है।  उनके पैसों से ही लिया है ,मेरे पर नजर मत रखना तुम लोग ,मैं कोई इतनी अमीर नहीं हूं. 
1686725515 320924264 504197158479259 5999308637154429412 n
दिल की अमीर हूं.’ बता दे की राखी अकसर ही इस तरह की हरकतें करती हुई देखी जाती हैं। जिसके कारन वो मीडिया के सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।