कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत बी टाउन में अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी सलमान खान के लिए नंगे पैर चलकर तो कभी अजीबोगरीब हरकतों के चलते राखी सावंत हमेशा सुर्खियों दिखाई देती है और यही कारण है कि एक्ट्रेस हमेशा लाइम लाइट में दिखाई देती हैं। पिछले बीते दिनों राखी सावंत अपने पति से अलग होने को होकर काफी सुर्खियों में रही है।
आदिल खान के सर्च ऑपरेशन से लेकर आदिल खान के सिपरेशन तक राखी सावंत पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट अपने सोशल मीडिया पर फैंस को देती रही। वहीं अब राखी सावंत अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी है अब राखी सावंत अपने जीवन में नए हमसफर की तलाश में है। राखी सावंत आदिल और उनके दुखों के सहारे अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ना चाहती अब राखी अपने जीवन में प्यार की तलाश में है।
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जिम ड्रेस में नजर आ रही है साथ ही उनके हाथों में कुछ अंडे दिखाई दे रहे हैं उन अंडों को राखी अपने सिर पर एक-एक करके फोड़ती हुई दिखाई दे रही है। राखी सावंत इन अंडों को फोड़ते हुए कहती हैं कि उन्हें अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए, ‘मुझे अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए’ यह बोलते हुए राखी अपने हाथ के सारे अंडे अपने सिर पर फोड़ती नजर आती हैं।
अब राखी को ये उपचार किसने बताया ये तो पता नहीं,लेकिन राखी के इस विडियो से उनके फैंस का एंटरटेनमेंट जरूर हो गया। सामने आई राखी की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट करते दिखाई दे रहे है। वही एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- अब और कितने दूल्हे चाहिए, तबको तो तुम जेल में डाल देती हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- और फिर तुम दोबारा डिवॉर्स पार्टी दो और नाच नाच कर हमें परेशान करो। एक ने लिखा-अरे कितने अंडे वेस्ट कर दिए।