राखी सावंत ने प्यार में पागलकर बनवाया था पति के नाम का टैटू, अब रिमूव करवाकर रितेश को दिया झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी सावंत ने प्यार में पागलकर बनवाया था पति के नाम का टैटू, अब रिमूव करवाकर रितेश को दिया झटका

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती है। लम्बे समय से

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती है। लम्बे समय से उनके और रितेश के बीच चल रही टेंशन की वजह से राखी लाइमलाइट में है। दोनों का रिश्ता अब उस मोड़ पर आ चूका है जहां इनका फिर एक साथ होना नामुमकिन लगता है। बता दे, बिग बॉस 15 से निकलने के बाद राखी और रितेश ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया। 
1651296879 whatsapp image 2022 02 05 at 3 42 12 pm
शो के दौरान कई बार रितेश को राखी के साथ रूखा व्यवहार करते हुए देखा गया था, हालांकि हमेशा अपने बेबाक बोलो से सबको चौंका देने वाली राखी उनसे कुछ नहीं कहती थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पति रितेश उन्हें छोड़ न दें। फिलहाल शो के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। वही, अब राखी सावंत ने रितेश के नाम का टैटू भी हटवा दिया है।
1651296894 from rakhi sawant to rubina dilaik rashami desai jasmin bhasin bigg boss bold beauties their sensuous fashion avatars
एक वीडियो शेयर कर उन्होंने फैन्स के साथ इसे शेयर किया। साथ ही राखी ने कहा कि कभी भी प्यार में पागलकर किसी के नाम का टैटू नहीं करवाना नहीं चाहिए। 
1651296939 rakhi sawant ritesh bigg boss 15
इस वीडियो में वह अपने शरीर पर से रितेश के नाम का टैटू हटवाती नजर आ रही हैं, साथ ही वह यह कहती भी दिखाई दे रही हैं कि ‘तीन साल की शादी, रितेश तू परमानेंटली मेरी जिंदगी और बॉडी से आउट, जिंदगी में इसलिए कभी कोई टैटू नहीं करवाना चाहिए, प्यार में पगला जाते हैं। फैंस राखी के इस कदम के लिए उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि  राखी और रितेश ने साल 2019 में शादी की थी। राखी की शादी की खबरों का खुलासा होने के बाद यह भी खुलासा हुआ था कि रितेश पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है। यहां तक कि उनकी पहली पत्नी ने भी उनके ऊपर कई आरोप लगाए थे। वही फरबरी में ये सोनो अलग हो गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।