ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने लगाया मुंबई में ट्रैफिक जाम, अब मुंबई पुलिस ने थमा दिया ई-चालान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने लगाया मुंबई में ट्रैफिक जाम, अब मुंबई पुलिस ने थमा दिया ई-चालान

ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी ऊट-पटांग हरकतों से चर्चा में छाई रहती हैं। मुंबई के अंधेरी वेस्ट

ड्रामा क्वीन राखी
सावंत हमेशा ही अपनी अतरंगी हरकतों से सबका ध्यान अपनी तरह खींच ही लेती हैं। कभी
वो अपनी ऊंट पटांग हरकतों से लोगों को हसंने पर मजबूर कर देती है तो कभी-कभी
एक्ट्रेस खुद ही मुसीबत में फंस जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार देखने को मिला, जब
एक्ट्रेस ने मुंबई में बीच सड़क अपनी कार रोक दी और खुद कार से उतरकर सामान लेने
चली गई जिसकी वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया।
अब जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने
उनकी अच्छे से अकल ठिकाने लगा दी।

Rakhi Sawant Love Story: Rakhi's love story again drowns, ex-girlfriend's  entry in Love Story

दरअसल, राखी सावंत मुंबई में
किसी जगह कुछ खरीदने के लिए गाड़ी से उतरी थीं। लेकिन गाड़ी को साइड में पार्क न
करके बीच सड़क पर खड़ी करके वह वहां से चली गई थीं। इस वजह से उनकी कार के पीछे
लंबा जाम लग गया था। एक्ट्रेस की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। जैसे ही राखी कार
के पास आती है तो जाम को देखने के बाद अपने मस्ती भरे अंदाज में हाथ उठाकर बोलती
हैं कि जहां हम खड़े होते हैं
, लाइन वहीं से
शुरू होती है
, रुक जाओ।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राखी की कार के पीछे ऑटो समेत तमाम
गाड़ियों का हुजुम लगा हुआ था। सभी पीछे खड़े लोग हॉर्न बजा रहे थे। उनको अपनी
गाड़ी हटाने के लिए कह रहे थे। लेकिन राखी अपनी मस्ती में मगन थीं। राखी के इस
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने राखी की इस हरकत पर अपनी
नाराजगी जाहिर की।

1658908274 screenshot 3

1658908282 screenshot 2

1658908290 screenshot 1

1658908298 screenshot 4

1658908305 screenshot 5

1658908312 screenshot 7

1658908320 screenshot 6

वहीं कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस के एक्शन लेने की बात बोल
दी।  वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने
लिखा
, “ये कोई तरीका नहीं हुआ।तो वही दूसरे ने लिखा, “ यह बहुत गलत है, वह आम लोगों के लिए ट्रैफिक को इस तरह डिस्टर्ब
नहीं कर सकती हैं
, मुंबई पुलिस को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए।

1658908417 rakhi sawant claims tom cruise calls her once a month1200 622891e973bee

गौर करने वाली बात ये है कि अंधेरी लोखंडवाला ओशीवारा सिटिजन्स एसोसिएशन्स ने
जब ट्विटर पर राखी का ये वीडियो शेयर किया तो मुंबई पुलिस ने इस मामले में
रिस्पॉन्ड किया। पुलिस ने अंधेरी वेस्ट में ट्रैफिक फ्लोक में बाधा डालने के लिए अब
राखी की कार का ई-चालान कर दिया है।

इसी के साथ ओशीवारा ट्रैफिक डिवीजन के सीनियर इन्सपेक्टर दिलीप भोसले ने ट्वीट
कर इस बात की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि
, ‘हमने ट्रैफिक में बाधा
डालने के लिए गाड़ी के खिलाफ चालान जारी कर दिया है। मगर राखी सावंत उस कार की
मालकिन नहीं है।
 बता
दें कि मुंबई में ऐसा करने पर 500 रुपये जुर्माने के तौर पर भरने पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।