Rakhi Sawant ने अपने बायोपिक को लेकर दे दिया बड़ा हिंट, Alia Bhatt और Vidya Balan को बता दिया अपना पसंदीदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rakhi Sawant ने अपने बायोपिक को लेकर दे दिया बड़ा हिंट, Alia Bhatt और Vidya Balan को बता दिया अपना पसंदीदा

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत आए दिन अपने अजीबोगरीब हरकत की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। जहां राखी आए दिन पैपराजी के सामने कुछ ऐसी बातें कर जाती है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगती हैं। ऐसे में अब राखी की एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें राखी ने अब एक और ऐसा स्टेटमेंट दे दिया हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

14 52 39444659266115596 499450304141731 842277598503427075 n Copy

दरअसल राखी ने हाल ही में मिडिया के सामने एक बडा बयान दे दिया हैं। जहां राखी यह कहते दिखी हैं की उन्होने अपनी बायोपिक के लिए आलिया भट्ट और विद्या बालन से संपर्क करने का दावा किया है। दरअसल यह बात तो सभी जानते हैं की राखी की जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं है और उनकी बायोपिक कहां से शुरू हुई और कैसे खत्म हुई, यह देखना काफी दिलचस्प होगा। लेकिन उनके फिल्म में आलिया या विद्या बालन का काम करना राखी के लिए सपने जैसा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yatin Tambe (@yatin_tambe_)

एयरपोर्ट पर जब राखी से पैप्स ने पूछा कि वह कहां जा रही हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी बायोपिक लॉन्च हो रही है। बता दे की हमें जल्द ही राखी की जिदगी पर आधारित बायोपिक देखने को मिल सकती हैं। जिसको लेकर राखी यह कहते दिखी हैं की मैं अपनी बायोपिक में खुद एक्ट करना चाहती हूं, लेकिन मेरी बायोपिक में आलिया या विद्या बालन बहुत अच्छा एक्ट करेंगी। ये दोनों ही बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस हैं। बता दें कि अगर राखी सावंत की बायोपिक आती भी है तो इसमें उनकी लाइफ के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा। राखी की इस बात को सुनकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है।

2577 bigg boss 14 synopsis rakhi sawant gets emotional as her mother reveals she is in the hospital

जहां राखी के विडियो पर फैन्स जमकर कमेंन्टस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘आलिया तेरी औकात के बाहर है, उसका नाम भी मत ले.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘इसको हॉस्पिटल ले जाओ कोई’। वही अब इस तरह के ढेरों कमेंट की यूजर्स लगातार मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।