हाल ही में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी शादी की पुष्टि कर दी है। राखी सावंत ने एनआरआई बिजनेसमैन रितेश के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। बीते कुछ दिनों पहले से ही राखी की दुल्हन के जोड़े में कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही थी जिसके बाद राखी ने कहा था कि उन्होंने कोई शादी नहीं की और यह एक ब्राइडल फोटोशूट के दौरान ली गई कुछ तस्वीरें हैं। लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपने एक बार फिर अपने नए बयान से खलबली मचा दी है।
हनीमून की तस्वीरें हुई वायरल
राखी सावंत की सोशल मीडिया पर हनीमून की फोटोज वायरल होने के बाद उन्होंने ये बात कन्फर्म की है कि उनकी शादी हो चुकी है।
2.
3.
4.
5.
राखी सावंत ने कहा…
राखी ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि मैं डर गई थी,हां मैंने शादी कर ली है। मैं अपनी शादी की बात को आपके साथ कंफर्म कर रही हूं। मेरे पति का नाम रितेश है और वह यूके के हैं। शादी करने के बाद वो अब वापस लौट गए हैं। मेरा वीजा आने वाला है और उसके बाद मैं भी उनके पास चली जाऊंगी। मुझे इंडिया में जो भी काम मिलेगा मैं उसे करना जारी रखूंगी,यहां आती-जाती रहूंगी। मैं टीवी शो प्रोड्यूस करना चाहती थी और अब मेरा सपना पूरा होने जा रहा है। इतना अच्छा हसबैंड देने केलिए मैं जीसस का धन्यवाद देना चाहती हूं।
राखी सावंत के अनुसार डेढ़ साल पहले रितेश ने उन्हें एक इंटरव्यू में देखने के बाद मैसेज किया था। वो तभी से मेरे फैन बन गए थे। हम दोनों की मैसेज पर बात होने लगी,हम दोनों पहले दोस्त बने और फिर बात आगे बढ़ती चली गई। उन्हें जान पाने के बाद मैंने जीजस से बहुत प्रार्थना करी की मैं उन्हीं की वाइफ बन सकंू। वो ख्वाहिश तो अब मेरी पूरी हो गई। भगवान की मेरे ऊपर कृपा है।