'इसका ये मतलब नहीं है कि वो चार-चार शादियां करेगा', ऐसा कहकर एक बार फिर Rakhi ने Adil को दिया करारा जबाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘इसका ये मतलब नहीं है कि वो चार-चार शादियां करेगा’, ऐसा कहकर एक बार फिर Rakhi ने Adil को दिया करारा जबाव

बॉलीवुड की बी टाउन ड्रामा क्वीन राखी सावंत आज कल अपने पति आदिल खान संग धोखाधड़ी और मारपीट

बॉलीवुड की बी टाउन ड्रामा क्वीन राखी सावंत आज कल अपने पति आदिल खान संग धोखाधड़ी और मारपीट के मामले ने काफी विवादों में चल रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में राखी ने कहा था कि उनके पति आदिल जल्दी उन्हे छोड़ गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले है।
1676781086 331739525 3049422978694438 1642122560214830716 n
बता दे क्योंकि मुस्लिम धर्म में चार शादियां करने की इजाजत है और आदिल मुस्लिम बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है। वही राखी ने आदिल पर तंज कसते हुए कहा अगर आदिल अगर मुस्लिम है तो इसका यह मतलब नहीं वो चार चार शादियां करेगा।
1676781108 331199098 871428510786937 1236350351487006833 n
अगर आदिल ने मुझसे निकाह किया होता तो आप मुझे तलाक दे सकते थे लेकिन अब नहीं। इसके लिए मैं मोदी जी को सलाम करती हूं जिन्होंने ऐसा ट्रिपल तलाक कानून बनाया। मुझे नहीं पता था कि ये कानून एक दिन मेरे इतने काम आएगा। सिर्फ मैं ही नहीं मेरे साथ-साथ सारी मुसलमान महिलाएं आपको सलाम करती हैं मोदी जी।
1676781140 331796818 6409991409045439 6039048134643132045 n
आदिल को लेकर राखी ने यह भी दावा किया था कि वो जेल से आने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करेगा। दरअसल यह विवाद शुरु तब हुआ जब 6 फरवरी के दिन राखी ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। अब यह देखना होगा आदिल खान शादी करते है या राखी के साथ उनका समझोता होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।