बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत आए दिन अपने अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल एक्ट्रेस आए दिन अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई गंभीर राज खोलते दिखती रहती हैं। जिसका राखी खुद ही माजक बनाती फिरती रहती हैं। दरअसल काफी दिनों से राखी अपने पति आदिल से तलाक की खोज में थी। ऐसे में आखिरकार अब राखी की ये मुराद पूरी हो चुकी हैं, और इसकी घोषणा भी राखी ने बड़े ही ख़ास अंदाज में किया हैं।
दअरसल सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह शादी के जोड़े में जमकर ढोल नगाड़ों पर डांस करती नजर आ रही हैं। जहां इस दौरान राखी की खुशी बस देखते ही बन रही है। वीडियो में राखी सुर्ख लाल शादी के जोड़े में दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। लाल जोड़े राखी ढोल नगाड़ों पर जमकर भंगड़ा करती दिख रही हैं। राखी सब कुछ भूल बस अपनी ही धुन में झूमती नजर आ रही हैं।
कहती नजर आ रही हैं, ‘ये मेरा फाइनली ब्रेकअप हो रहा है, मेरा डिवोर्स हो रहा है और ये मेरी ब्रेकअप पार्टी है। लोग उदास होते हैं लेकिन मैं खुश हूं… चलो शुरू करो!” इसके बाद रखी सिर पर दुपट्टे रखकर ढोल की थाप पर जो नाचीं बस उन्हें देखकर हर कोई देखता ही रह गया। वही अब इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बता दे की राखी ने बड़े ही गुपचुप तरीके से आदिल के साथ कोर्ट में ही निकाह कर लिया था। जिसके बाद दोनों के बीच मामला जम नहीं पाया और राखी आदिल के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाकर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भी भेज चुकी हैं।
बता दे की राखी काफी समय से आदिल से तलाक का इंतजार कर रही थी। ऐसे अब आखिरकार राखी को इस मुसीबत से निजात मिल ही गयी।