दुल्हन के लिवाज में Rakhi Sawant ने आदिल संग तलाक का मनाया जश्न, खुशी से झूमती दिखी एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुल्हन के लिवाज में Rakhi Sawant ने आदिल संग तलाक का मनाया जश्न, खुशी से झूमती दिखी एक्ट्रेस

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत आए दिन अपने अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत आए दिन अपने अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल एक्ट्रेस आए दिन अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई गंभीर राज खोलते दिखती रहती हैं। जिसका राखी खुद ही माजक बनाती फिरती रहती हैं। दरअसल काफी दिनों से राखी अपने पति आदिल से तलाक की खोज में थी। ऐसे में आखिरकार अब राखी की ये मुराद पूरी हो चुकी हैं, और इसकी घोषणा भी राखी ने बड़े ही ख़ास अंदाज में किया हैं। 
1687247159 321184854 517680703475415 406572121783478630 n
दअरसल सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह शादी के जोड़े में जमकर ढोल नगाड़ों पर डांस करती नजर आ रही हैं। जहां इस दौरान राखी की खुशी बस देखते ही बन रही है। वीडियो में राखी सुर्ख लाल शादी के जोड़े में दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। लाल जोड़े राखी ढोल नगाड़ों पर जमकर भंगड़ा करती दिख रही हैं। राखी सब कुछ भूल बस अपनी ही धुन में झूमती नजर आ रही हैं।

कहती नजर आ रही हैं, ‘ये मेरा फाइनली ब्रेकअप हो रहा है, मेरा डिवोर्स हो रहा है और ये मेरी ब्रेकअप पार्टी है। लोग उदास होते हैं लेकिन मैं खुश हूं… चलो शुरू करो!” इसके बाद रखी सिर पर दुपट्टे रखकर ढोल की थाप पर जो नाचीं बस उन्हें देखकर हर कोई देखता ही रह गया। वही अब इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। 
1687247289 2577 bigg boss 14 synopsis rakhi sawant gets emotional as her mother reveals she is in the hospital
बता दे की राखी ने बड़े ही गुपचुप तरीके से आदिल के साथ कोर्ट में ही निकाह कर लिया था।  जिसके बाद दोनों के बीच मामला जम नहीं पाया और राखी आदिल के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाकर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भी भेज चुकी हैं। 
1687247254 actress rakhi sawant with her boyfriend adil khan 1457861
बता दे की राखी काफी समय से आदिल से तलाक का इंतजार कर रही थी। ऐसे अब आखिरकार राखी को इस मुसीबत से निजात मिल ही गयी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।