अभिनव शुक्ला के इश्क में दीवानी हुईं राखी सावंत, रोते हुए जाहिर की फीलिंग्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिनव शुक्ला के इश्क में दीवानी हुईं राखी सावंत, रोते हुए जाहिर की फीलिंग्स

राखी सावंत ने पहले ही अभिनव शुक्ला से अपने प्यार का इजहार कर दिया है। अब वे कह

बिग बॉस 14 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से अभिनव शुक्ला के पीछे पड़ी हैं। वह रुबीना दिलैक के सामने ही अभिनव के साथ खूब फ्लर्ट करती रहती हैं। इतना ही नहीं, अब तो वह खुलकर अभिनव को आई लव यू कह चुकी हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें राखी कहती हैं कि वह अभिनव के लिए कुछ भी कर सकती हैं। 
1610796352 rakhi sawant bigg boss 14
राखी सावंत जो कर रही हैं वो दर्शकों के लिए काफी मजेदार है, लेकिन ये आने वाले दिनों में रुबीना दिलैक के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती हैं। बीग बॉस 14 के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी नजर आ रही हैं और वे काफी ज्यादा रो रही हैं। 
1610796361 bigg boss 14 day 4 picture 7
राखी सावंत का प्यार अभिनव शुक्ला के लिए इतना बढ़ गया है कि राखी अब सभी हदें पार कर रही हैं।  राखी प्रोमो वीडियो में कन्फेशन रूम में बैठी नजर आ रही हैं। वे रोते हुए कह रही हैं, ‘मैं अभिनव के लिए कुछ भी करूंगी, लव देखा है मैंने अभिनव की आंखों में….और ये प्यार मैं जाने नहीं दे सकती बिग बॉस’। इसके बाद राखी फूट-फूट कर रोने लगीं। 
बता दें, इस हफ्ते घर से कोई बेघर नहीं हुआ है। वहीं सलमान खान ने राखी और सोनाली को उनकी हरकत के लिए फटकार भी लगाई है। अब ये देखने वाली बात होगी कि शो में क्या ट्विस्ट आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।