राखी सावंत ने कंगना रनौत को दी जरूरी सलाह,बोलीं-आपके पास तो करोड़ों हैं, देश की सेवा कीजिये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राखी सावंत ने कंगना रनौत को दी जरूरी सलाह,बोलीं-आपके पास तो करोड़ों हैं, देश की सेवा कीजिये

देशभर में हर रोज कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार के सामने कोरोना की

देशभर में हर रोज कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार के सामने कोरोना की रफ्तार को रोकना अब चुनौती तो है ही इसी के साथ देश में ऑक्सीजन की कमी भी लगातार बनी हुई है। जिस वजह से देश में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन न मिलने की वजह से कई लोगों ने अब तक दम तोड़ दिया है। इस बीच ऐसे मुश्किल वक्त में गैर-सरकारी संगठनों के अलावा बॉलीवुड सितारे भी लोगों की मदद में जुट गए हैं, जिसमें सबसे ऊपर सोनू सूद का नाम है। अब राखी सावंत ने कंगना से भी मदद करने की गुजारिश की है।
1619695174 20
हाल ही में कंगना का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत पूरे ड्रामाटिक अंदाज में नजर दिखाई दे रही हैं। चेहरे पर दो मास्क और दोनों हाथों में सैनिटाइजर का बॉटल लिए वह अपनी कार से बाहर निकलती दिखीं। कार से बाहर उतरते ही वह चारों तरफ सैनिटाइजर मारती नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि कोरोना को जवान होने नहीं देना है।
1619695242 untitled 2 copy
वह कहती नजर आ रही हैं, ‘देखो, तुम लोग कोरोना को पालो मत, उसको जवान मत होने दो अभी वो बच्चा है। ये सब बातें करते हुए राखी तमाम तरह की बातें करती दिख रही हैं और सभी उनकी इन बातों को सुनकर काफी हंसते दिख रहे हैं।

आखिर में पैपराजी ने उनसे सवाल करके पूछा, ‘कंगना जी भी बोल रही थी आजकल देश की हालत बहुत खराब है, मोदी जी सही है या गलत हैं, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है कई-कई जगह पर, हमारे लिए, देश के लिए, तो इस पर आप क्या बोलना चाहेंगी। राखी सावंत ने इसका जवाब देते हुए कहा , ‘नहीं मिल रही? कंगना जी आप देश की सेवा कीजिए ना, प्लीज़। इतने करोड़ों रुपए आपके पास हैं, ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए, हम तो यहीं कर रहे हैं।
1619695396 untitled 4 copy
बता दें कि इस वक्त तमाम स्टार्स कोरोना मरीजों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा चुकें हैं। जहां सोनू सूद लगातार ऐसे पेशंट्स के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर्स और बेड का इंतजाम कर रहे हैं, वहीं सुनील शेट्टी भी फ्री ऑक्‍सिजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स उपलब्‍ध कराने की मुहिम में जुड़ गए हैं। इन दो अभिनेताओं के अलावा अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना,सलमान खान,  अजय देवगन,किरण खेर आदि मदद के लिए आगे आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।